प्रदेश सरकार ने हिमाचल को सुंदर बनाने के लिए उठाया नायाब कदम 

हिमाचल की सुंदरता को बचाने के लिए प्रदेश सरकार बेहद प्रभावी कदम उठा रही है। पहले प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त बनाया गया। पॉलीथिन उपयोग में लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई। वहीं हिमाचल प्रदेश को स्मोक फ्री बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए। उसमें भी प्रदेश सरकार सफल रही अब प्रदेश सरकार ने वन टाइम पॉलीथिन यूज़ को भी बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कवायद कर दी है। अब इस योजना को भी सभी जिलों में अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

 इस निर्णय का सोलन शहरवासियों ने स्वागत किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लागू कैसे करेंगे यह उन्हें समझ नही आ रहा है। दूध ब्रेड और सभी तरह के कपड़े पॉलीथिन में आ रहे हैं । ऐसे में पॉलीथिन का विकल्प क्या होगा इसकी जानकारी सरकार ने नहीं दी है। इस लिए पहले सरकार को विकल्प पर विचार करने की आवश्यकता है।