क्रेन के पैरों को देखकर लोग हैरान हैं क्योंकि वो उसके सहारे तूफान में टिके हैं.
इंसान को लगता है कि वो प्रकृति की बनाई सबसे ताकतवर रचना है, पर सच तो ये है कि इंसान को दूसरे जीवों की पूरी ताकत के बारे में पता ही नहीं है. जब कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो इंसान चुटकियों में उसका शिकार बन जाते हैं मगर जानवर अपनी शक्तियों से तूफान को पार कर जाता है. इन दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा में इयान (Ian hurricane in Florida) नाम के तूफान (Florida, America) से होने वाली तबाही के काफी चर्चे हैं. इस तबाही में इंसानों को काफी नुकसान हुआ मगर हाल ही में एक वीडियो वायरल (birds standing in hurricane) हो रहा है जिसमें पक्षियों की हिम्मत और शक्ति दिखाई दे रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल हॉग (Viral Hog) पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज़ पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ क्रेन (Crane bird standing in Ian hurricane) जैसे पक्षी तूफान में खड़े दिखाई दे रहे हैं. तूफान से जुड़े कई वीडियोज हाल ही में वायरल हुए हैं. उनमें कई वीडियोज़ में लोग तेज आंधी-तूफान में बड़ी मुश्किल से खड़े दिख रहे हैं मगर इस वीडियो में जो पक्षी दिख रहे हैं वो इतनी आसानी से खड़े हैं जैसे उनके पैर पर जोर ही नहीं पड़ रहा है.
आंधी में खड़ी दिखी क्रेन
वीडियो में क्रेन जैसे 4-5 पक्षी आंधी में खड़े हैं. हवा इतनी तेज चल रही है कि पेड़ तेजी से उड़ रहे हैं और आसपास मौजूद चीजें भी तेजी से हिल रही हैं. पक्षियों के पैर बेहद पतले हैं कि आपको देखकर लगेगा कि वो हवा में टिक ही नहीं पाएंगे मगर उसके विपरीत पक्षी इतनी आसानी से रोड पर खड़े हैं कि आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
पिछले दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स रोड के बीच में खड़ा था और तेज आंधी में लगभग उड़ा जा रहा था. उसके लिए खड़ा होना इतना मुश्किल हो रहा था कि वो बगल में लगे एक पोल को पकड़े हुए था उसके बावजूद सही से नहीं टिक पा रहा था.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
क्रेन वाले इस वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर हैरानी जताई है. एक ने कहा कि पक्षियों के पैर बेहद मजबूत होंगे. वहीं एक ने कहा कि आशा है वो तूफान को आसानी से पार कर गए होंगे. एक ने कहा कि ये चौंकाने वाली बात है कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं. एक ने कहा कि पक्षियों को तो तूफान जैसी चीजें पता लग जाती हैं तो वो पहले से ही शेल्टर खोजने क्यों नहीं चले गए. एक ने कहा कि ये पक्षी बेहद मजबूत होंगे.