Solan vendors demolished and given space on roof of incomplete vendor market

नगर निगम चुनावों का रेहड़ी फड़ी चालक करेंगे बहिष्कार : महिताब ठाकुर

सोलन के बायपास पर करीबन 100 रेहड़ी फड़ी चालक फल सब्जियां बेचते है | अब यहाँ फोरलेन का काम हो रहा है जिसके चलते रेहड़ी फड़ी चालकों को वहां से उठाने के नोटिस जारी हो चुके है | उन्हें कभी भी यहाँ से उठाया जा सकता है | इनका व्यवसाय बाधित न हो इस लिए वहीँ वेंडर मार्केट नगर निगम द्वारा कई वर्षों  से  बनाई जा रही है |  लेकिन यह  भवन अभी तक नहीं बन पाया है | कछुए की चाल से भवन निर्माण का कार्य चल रहा है | जिसकी वजह से रेहड़ी फड़ी चालकों का भविष्य अधर में पड़  चुका है |  रेहड़ी फड़ी चालक संघ एक अध्यक्ष महिताब ठाकुर ने कहा कि इस बार वह वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं होंगे और वह नगर निगम चुनावों का बहिष्कार करेंगे | 

  रेहड़ी फड़ी चालक संघ एक अध्यक्ष महिताब ठाकुर और अन्य सदस्यों ने कहा कि उनकी वेंडर मार्केट अभी तक अधूरी पड़ी है | वहीँ एनएचआई वालों ने उन्हें सड़क खाली करवाने के आदेश दे दिए हैं | ऐसे में वह कहाँ जाएं उन्हें समझ में नहीं आ रहा है | उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि वेंडर मार्केट जैसी भी बनी है उन्हें वहां बैठने की अनुमति दे दी जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें | उन्होंने कहा कि हर चुनावों में उन्हें वायदे किए जाते है कि उन्हें वेंडर मार्केट में दूकान उपलब्ध करवा दी जाएगी और भी बहुत से आश्वसन उन्हें दिए जाते है लेकिन चुनावों के बाद उन्हें कोई पूछता तक नहीं है | इस लिए वह इस बार नगर निगम चुनावों का बहिष्कार करने जा रहे हैं | 

आप को बता दें कि रेहड़ी फड़ी मार्केट करीबन 80 प्रतिशत बन कर तैयार हो चुकी है | लेकिन वीरान पड़ी है जिसका फायदा नशेड़ी उठा रहे है | जहाँ वह  बिना किसी खौफ के मदिरा पान करते है | और जिनकेलिए यह मार्केट बनाई जा रही है वह केवल इस भवन का निर्माण कब पूरा होगा  इस इंतज़ार में है | लेकिन कछुए चाल से बन रहा यह भवन देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि अभी निर्माण कार्य पूरा होने में अभी सालों लग सकते हैं |