सोलन के बायपास पर करीबन 100 रेहड़ी फड़ी चालक फल सब्जियां बेचते है | अब यहाँ फोरलेन का काम हो रहा है जिसके चलते रेहड़ी फड़ी चालकों को वहां से उठाने के नोटिस जारी हो चुके है | उन्हें कभी भी यहाँ से उठाया जा सकता है | इनका व्यवसाय बाधित न हो इस लिए वहीँ वेंडर मार्केट नगर निगम द्वारा कई वर्षों से बनाई जा रही है | लेकिन यह भवन अभी तक नहीं बन पाया है | कछुए की चाल से भवन निर्माण का कार्य चल रहा है | जिसकी वजह से रेहड़ी फड़ी चालकों का भविष्य अधर में पड़ चुका है | रेहड़ी फड़ी चालक संघ एक अध्यक्ष महिताब ठाकुर ने कहा कि इस बार वह वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं होंगे और वह नगर निगम चुनावों का बहिष्कार करेंगे |
आप को बता दें कि रेहड़ी फड़ी मार्केट करीबन 80 प्रतिशत बन कर तैयार हो चुकी है | लेकिन वीरान पड़ी है जिसका फायदा नशेड़ी उठा रहे है | जहाँ वह बिना किसी खौफ के मदिरा पान करते है | और जिनकेलिए यह मार्केट बनाई जा रही है वह केवल इस भवन का निर्माण कब पूरा होगा इस इंतज़ार में है | लेकिन कछुए चाल से बन रहा यह भवन देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि अभी निर्माण कार्य पूरा होने में अभी सालों लग सकते हैं |