The students of Nauni University know how to prepare the outline of development works in Panchayats

नौणी विवि के  छात्र छात्राओं ने जाना कैसे होती है पंचायतों मे विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार

जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत प्रदेश मे ही नहीं बल्कि देश भर मे अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है यही कारण है कि स्वच्छता और पर्यावरण सरंक्षण् मे कई इनाम प्राप्त करने वाली  इस पंचायत की कार्य प्रणाली को हर कोई करीब से जानना चाहता है । इसी के चलते नौणी पंचायत मे शुक्रवार को हुई विशेष बैठक मे डा वाई एस परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी के बीएससी फोर्थ ईयर के छात्र छात्राओं ने इस बैठक मे भाग लिया और यह जाना कि किस तरह से नौणी पंचायत मे कार्य किए जाते हैं आपको बता दें कि विवि द़वारा चलाए जा रहे रावे प्रोग्राम के तहत नौणी पंचायत की बैठक मे विवि के करीब 50  छात्र छात्राओं ने भाग लिया और इन छात्र छात्राओं के सामने पंचायत की बैठक की गई जिसमे पहले से किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई वहीं नई परियोजनाओं के बारे मे भी पंचायत प्रधान उप प्रधान सहित सभी वार्ड सदस्यों ने चर्चा की और साथ ही नौणी विवि से आए छात्र छात्राओं की पंचायत की कार्य प्रणाली के बारे मे जानकरीयां प्रदान की गई ।

वहीं नौणी पंचायत के प्रधान मदन हिमाचली ने बताया कि पंचायत मे मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमे गत दो अक्तूबर को विकास कार्यों के लिए डाली गई शैल्फ पर चर्चा की गई और सभी वार्ड मेंबर्ज ने उस पर अपनी सहमती प्रदान की वहीं करीब 50  लाख रूपयों के विकास कार्यों के लिए इस बैठक मे शैल्फ डाली गई है वहीं उन्होने बताया कि इस बैठक मे नौणी विवि के छात्र छात्राओं ने पंचायत की कैबीनेट की कार्यवही के देखा और यह भी जाना की पंचातय मे ग्रामीण विकास के कार्यों की रूपरेखा कैसे तैयार होती है

वहीं नौणी विवि की डा रश्मी ने बताया कि आज नौणी विवि के बीएसी फोर्थ ईयर के छात्र छात्राओं ने रूरल अवयेरनेस वर्क एक्सपीरीयंस कार्यक्रम के तहत नौणी पंचायत की मीटींग मे भाग लिया और जाना की किस तरह से गांवों के विकास के लिए ग्राम पंचायतें  काम करती हैं इन पंचायतों को कहां कहां से पैसा आता और पंचायतें किस तरह से प्लानिंग की जाती है और जो भी पैसा विकास कार्यों पर खर्च होता है उसका पंचायतें किस तरह से मुल्यांकन करती है इन सब बातों के बारे मे छात्र छात्राओं ने बारीकी से जाना