राजधानी शिमला तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शिमला जिला की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुलिस जिला मुख्यालय मे आज त्रैमासिक सुरक्षा किया आयोजन कोरोना काल के चलते इससे पहले वसूली माध्यम से हुआ करती थी बैठकर परंतु जैसे ही कोरोना संक्रमण में कमी देखने को मिली उसके चलते अब कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए आज फिजिकली तौर पर इस बैठक का आयोजन किया गया । आज की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रहे हैं । थानेदार , ड़ीएसपी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद है । 3 माह में पुलिस द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी तो वहीं आगामी आने वाले दिनों के लिए किस तरह से खुफिया विभाग तथा गुप्तचर विभाग और पुलिस के अधिकारी कार्य करेंगे उसको लेकर भी आज समीक्षा बैठक की जाएगी ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहां की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा आने वाले दिनों में किस तरह से जिले में और चौकसी बढ़ाने हैं उसको लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी साथ ही चावला ने कहा कि जिस तरह से बीते कुछ दिन पहले कोरोना की पाबंदियों के अनलॉक होने के बाद पर्यटन नगरी शिमला में सैलानियों का हुजूम बड़ा तथा आने वाले समय में अगले 15 से 20 दिन अति महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रदेश की राजधानी शिमला में मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है तथा 13 अगस्त तक यह सत्र चलेगा तो इसको लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद पर चर्चा की जाएगी तथा प्रदेश राजधानी होने के चलते सैलानियों का आना जाना लगा रहता है तथा कोविड-19 से नियमों को पालन कराने को लेकर भी दिशानिर्देश को लेकर भी चर्चा की जाएगी । बैठक में नशाखोरी , बढ़ते अपराध , चोरी , डकैती , महिला आतम सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी ।