The syllabus uploaded by the board on the website is like a rough copy, the future of the children is being ruined under the new education policy: Virendra Chauhan |

बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया गया सिलेबस किसी रफ कॉपी की तरह,नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों का भविष्य किया जा रहा बर्बाद :वीरेंद्र चौहान |

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया बोर्ड ने पिछले कल आनन-फानन में सब्जेक्ट वाइज फर्स्ट टर्म का सिलेबस अपनी वेबसाइट पर कुछ इस तरह से अपलोड किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि हिमाचल सरकार और शिक्षा बोर्ड न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चों को किस तरह की शिक्षा देने जा रहा है, जो सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड किया गया है वो ऐसा लगता है जैसे रफ कॉपी में बच्चों द्वारा लिखा गया हो इतनी सारी उसमे अशुद्धियां है कम से कम टाइप करके तो लिखते जो बच्चों को समझ आता ये शर्मनाक है बोर्ड के लिए |

प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ वीरेन्द्र चौहान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया की अध्यापक संघ नई शिक्षा नीति का स्वागत करता है। परन्तु गुणवत्ता के आधार पर बदलाव किए जाने आवश्यक है। जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किए जाने चाहिए।लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा 29 सितंबर को एक अधिसूचना के तहत 9वीं से 12वीं की कक्षाओं का मूल्यांकन फर्स्ट टर्म व सेकंड टर्म पर करने का  विरोध करते है ।