नाहन के ‘पांडे जी’ का टैलेंट, युवाओं की टोली बना ‘दिलो री तू धड़कनों री तूू’…

नाहन, 26 सितंबर : ऐसा अक्सर बोला जाता है, ‘खुद के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान कर इसे सामने लाने का प्रयास होना चाहिए’। शहर के अमरपुर मोहल्ला में कैमिस्ट की दुकान चला रहे मनोज विश्वकर्मा उर्फ ‘पांडे जी’ ने इन पंक्तियों को समझा।वीडियो एलबम का फिल्मांकन युवाओं की एक टीम तैयार की। इसमें जलापड़ी गांव की हिमानी गौड़ के अलावा प्रदीप कुमार को शामिल किया। शिलाई के खड़काहं के रहने वाले पांडे जी ने पहाड़ी लव साॅन्ग लिखा। वीडियो एलबम ‘मेरी बाठणी’ को शूट करने के लिए श्री रेणुका जी मार्ग पर एक जगह तलाश की। सोमवार सुबह वो सफर पूरा हुआ, जिसके बारे में मनोज विश्वकर्मा ने सोचा था।

यू टयूब पर ‘दिलो री तू धड़कनों री तू’, पहाड़ी लव साॅन्ग रिलीज हो गया है। बी फार्मेसी की पढ़ाई कर चुके मनोज विश्वकर्मा की इस वीडियो एलबम को सैनवाला के परविंद्र सैनी ने निर्देशित किया है। जबकि संगीत रोहित ने दिया है। बतौर माॅडल हिमानी गौड़ व प्रदीप ने शानदार अभिनय किया है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि वो अक्सर ही वीडियो एलबम बनाने के बारे में सोचा करते थे, वो मुकाम आ गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि युवाओं को ये पेशकश पसंद आएगी।

युवा माॅडल प्रदीप कुमार ने भी बी फार्मेसी की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि वीडियो एलबम को पीके प्रोडक्शन के बैनर तले जारी किया गया है। प्रदीप ने कहा कि हौंसला अफजाई की उम्मीद है।

बता दें कि इस वीडियो एलबम में वादियों का भी खूबसूरत फिल्मांकन किया गया है। खास बात ये है कि युवा अपने स्तर पर ही म्यूजिक को तैयार करते हैं, गीत भी खुद लिखे जाते हैं। साथ ही एलबम का संपादन भी अपने ही स्तर पर किया जाता है। करीब डेढ़ दशक पहले तो वीडियो एलबम को बनाना एक चुनौती होता था। अब मौजूद तकनीक व टैलेंट के समावेश से काफी कम बजट में युवा अपनी प्रतिभा को सामने ले आते हैं।

उधर, वीडियो एलबम के सूत्रधार मनोज विश्वकर्मा का कहना था कि भविष्य में भी कुछ रोमांच पैदा करने वाले प्रोजैक्ट पर काम करने की इच्छा है। डेब्लू एलबम से प्रोत्साहन मिलने की पूरी उम्मीद है।