प्रदेश में आए दिन राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत खस्ता और निर्माण के दौरान खामियों की शिकायतों पर अब एनएच विभाग ने क्वालिटी कंट्रोल पर जोर दे दिया है और इसी क ेचलते हमीरपुर के बीचों से गुजरने वाले राजमार्ग धर्मशाला शिमला पर सडक की क्वालिटी जांचने के लिए धर्मशाला से विभाग की टीम ने सैंपल भरे। इस अवसर पर राजमार्ग 103 पर टीम के कर्मचारियों ने सडक से सैंपल एकत्रित किए। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग धर्मशाला से आई हुई टीम के कर्मचारियों ने राजमार्ग पर कई जगहों से सैंपल एकत्रित किए है जिन्हें लैब में भेजा जाएगा और जल्द ही रिपोर्ट को सरकार को सौपंा जाएगा। टीम के सदस्यों राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग धर्मशाला के एसई क्वालिटी कंट्रोल मदन कौशल की अगुवाई में टीम ने जगह जगह जाकर सेंपल एकत्रित किए है।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग धर्मशाला के एसई क्वालिटी कंट्रोल मदन कौशल ने बताया कि धर्मशाला से आई टीम ने सडक की क्वालिटी को चैक किया है और सैंपल लिए है। उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट लैब में भेजी जाएगी और जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी।