पहाड़ों पर झमाझम बारिश से 10 डिग्री तक गिरा तापमान, 21 जून तक मौसम खुशनुमा

शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार​ फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले लम्बे समय से गर्मी से परेशान हिमाचल वासियों को बारिश के कारण काफी राहत मिली है. हिमाचल की कई जगहों के तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार हिमाचल में 21 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस दौरान आंधी, बारिश और बिजली को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

हिमाचल में निम्न पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल में सभी जगहों पर प्री मानसून का दौर दिखाई दे रहा है. हिमाचल में बारिश और आंधी का यह दौर 21 जून तक जारी रहेगा. शिमला मौसम केन्द्र की ओर से 21 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. केन्द्र के अनुसार इस दौरान उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा होगी. वहीं, मध्य और निम्न पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. शुक्रवार को भी हिमाचल में बारिश का दौर देखने को मिला था इस कारण तापमान में दस डिग्री तक की कर्मी देखने को मिली थी. पालमपुर में सबसे ज्यादा 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

himachal weather

हिमाचल में बारिश और आंधी का यह दौर 21 जून तक जारी रहेगा.चोटियों पर हुई बर्फबारी

मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियो के साथ ही हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, मांगन कोट, शोतीधार, शलीण धार, शिरघन तुंग, मकरवे, शिकरवे आदि जगहों पर शुक्रवार को बर्फबारी हुई. बारिश के कारण उच्च पर्वतीय स्थानों पर ठंड बढ़ गई है. आईएमडी के अनुसार रविवार को भी हिमाचल में मौमस ऐसा ही बना रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की ओर से फसलों को बचाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.