चोरों ने इमारत की एक-एक ईंट उखाड़ ली और अब वहां सिर्फ नींव दिख रही है.
Thieves Steal Entire School Building: आपने चोरी की तमाम घटनाएं सुनी होंगी, जिनमें कभी कुछ बेहद शातिर तो कभी कुछ दिलचस्प भी होती हैं. कहीं चोर पूजा करने बैठ जाता है तो कभी खिचड़ी खाने के चक्कर में पकड़ा जाता है. हालांकि इस वक्त चोरी का जो मामला सुर्खियों में है, वहां चोरों ने अलग ही कांड कर डाला. उन्होंने पूरा का पूरा स्कूल ही 6 महीने के अंदर साफ कर दिया और अब वहां कुछ भी नहीं है.
ये मामला दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में मौजूद Uitzig Secondary School का है. साल 2019 में चोरों की नज़र जैसे ही बंद स्कूल पर पड़ी, उन्होंने धीरे-धीरे करके इसे खोखला कर डाला. हालत ये है कि स्कूल का सामान छोड़िए, उसकी ईंट-ईंट तक उखाड़कर ले गए. चोरी के ये घटना लोगों को दंग कर रही है.
6 महीने में ‘साफ’ हो गया स्कूल
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में स्कूल को बंद किया गया था और यहां मौजूद छात्रों को पास के ही एक स्कूल में शिफ्ट करा दिया गया था. इसी बीच चोरों की नज़र स्कूल की बिल्डिंग पर पड़ गई. उन्होंने तभी से इसे खोखला करना शुरू कर दिया. शुरुआत ब्लैकबोर्ड, डेस्क और फर्नीचर से हुई थी, लेकिन 6 महीने बीतते-बीते स्कूल का एंट्री गेट, हॉल, 5 क्लासरूम और 2 टॉयलेट समेत सारा
गूगल अर्थ ने दिखाई तस्वीर
इसका सही नज़ारा गूगल अर्थ से ली गई तस्वीर के ज़रिये देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि चोरी का काम नशेड़ियों के गैंग ने किया है, जो अक्सर वहां इकट्ठा होता रहता था. उन्होंने स्कूल का सामान ले जाकर बेच दिया. इमारत की जगह वहां खुला मैदान और फर्श ही बची है, बाकी सब कुछ गायब हो चुका है. एक-एक सामान यहां से लेजाकर बेचा जा चुका है.