शहीदों के नाम समर्पित रही शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी शाम

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की तीसरी सांस्कृतिक शहीदों के नाम समर्पित रही। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशप्रेम का जज्बा भर दिया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों व हिमाचल प्रदेश डिफेंस वूमेन एसोसिएशन द्वारा बेहतर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान पूरा सेरी मंच भारत माता की जय के नारों के उद्घोष गूंज उठा।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में डिविजनल कमिश्नर राखिल काहलो ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि व जिला प्रशासन द्वारा वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। इसके उपरांत तीसरी संध्या पर रियलिटी शो फेम अभिजीत श्रीवास्तव ने बॉलीवुड गानों पर मंडी वासियों को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक हिंदी फिल्मों व पंजाबी गाने गाकर दर्शकों का जीत लिया।

अभिजीत श्रीवास्तव ने तेरे बिन ना लेंगे इक भी दम, दिल का दरिया, घुंघरू टूट गए, मैं तेरा बॉयफ्रेंड, इश्के दी चाशनी, सावन में लग गई आग जैसे हिट गाने गाकर दर्शकों की कोई खूब तालियां बटोरी। हालांकि शाम के समय खराब मौसम व हल्की बूंदाबांदी के कारण दर्शकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन स्टार नाइल सिंगर अभिजीत श्रीवास्तव ने अपनी बेहतर प्रस्तुतियों से पहाड़ी क्षेत्र मंडी के लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

वहीं इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में सारेगामा फेम ममता भारद्वाज ने भी हिंदी, पहाड़ी व देश भक्ति गाने गाकर खूब समां बांधा। हिमाचली गायक एसी भारद्वाज ने कांची रे कांची, थाने आगे चाय री दुकान, रंग बदले दो चार, लाल चिड़िये, तेरा मेरा प्यार बचपनो रा इत्यादि गाने गाकर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा व अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

 इस अवसर पर एडीसी मंडी निवेदिता नेगी जिला, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम रितिका जिंदल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही तथा अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे।