सेंट्रल मेक्सिको में एक मालगाड़ी और फ्यूल टैंक की टक्कर हो गई.
Viral Video: ट्रेन के हादसे तो आपने बहुत देखे होंगे. लेकिन आज हम जिस हादसे कि बात करने जा रहे हैं, वो आपको हैरान और परेशान कर देगा. ऐसा लग रहा था कि सब कुछ फिल्मी हो. भीषण आग की लपटें… धुंए का गुबार और इस बीच से निकलती हुई एक ट्रेन. देखने वाले दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इन वीडियोज की बाढ़ सी आ गई. कई लोगों ने इसे अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किया था. बता दें कि ये वीडियो मेक्सिको का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल मेक्सिको में एक मालगाड़ी और फ्यूल टैंक की टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के दर्जनों घरों में आग लग गई. आग के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शहर के एक बड़े क्षेत्र में काले धुएं दिख रहे थे. एक वीडियो में एक मालगाड़ी को आग की लपटों से जलते हुए दिखाया गया . इतना ही नहीं ये ट्रेन आग के बीच से पटरियों पर गुजर रही थी.
दुर्घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि ट्रक एक ट्रेन से टकरा गया था. लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि ट्रक ने एक ओवरपास को टक्कर मार दी. सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ने ट्रक के मालिक होने से इनकार किया है और कहा है कि वह आग पर काबू पाने के प्रयासों में मदद कर रही है. पास खड़ी एक कार से लिए गए एक वीडियो में एक लंबी मालगाड़ी को ट्रैक के दोनों ओर आग की लपटों से गुजरते हुए दिखाया गया है.
रिहायशी इलाके में आग लगने के बाद 800 से 1,000 लोगों को निकाला गया. 12 लोगों को घरों से बचा लिया गया है और कोई भी घायल नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.