दौलतपुर चौक से साबरमती आश्रम तक चलेगी ट्रेन, जानिए शेड्यूल….

जिला के दौलतपुर चौक से राजस्थान के जयपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का दर्जा बढ़ाकर उसे विस्तारीकरण भी दे दिया गया है। अब यह ट्रेन राजस्थान के जयपुर तक सीमित न रहकर गुजरात के साबरमती तक एक्सटेंड कर दी गई है।

वहीं दौलतपुर चौक से गुजरात के साबरमती के लिए 5 अप्रैल को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया जा रहा है। केवल इससे ट्रेन का दर्जा उठ ही नहीं बल्कि बढ़ा भी है। इसकी समय सारणी में भी अब बदलाव करते हुए नए टाइम टेबल के साथ शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।      

पहले दौलतपुर चौक से जयपुर तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम करीब 3:20 पर दौलतपुर चौक से निकलती थी। लेकिन अब इसकी समय सारणी में बदलाव करते हुए दोपहर 2:25 पर इसे दौलतपुर चौक से रवाना किया जाएगा। 5 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान के आबू रोड से ऑनलाइन जुड़ेंगे।        

दौलतपुर चौक से दोपहर 2:25 पर रवाना होने के बाद यह गाड़ी अपने पहले स्टेशन अंब अंदोरा 2:42 पर पहुंचेगी। जिला मुख्यालय ऊना में यह गाड़ी 3:03 पर पहुंचकर 2 मिनट के हॉट के साथ ही 3:05 पर साबरमती के लिए अंबाला कुरुक्षेत्र जींद खैरथल अलवर जयपुर आबू रोड मेहसाणा आदि होते हुए दूसरे दिन बाद दोपहर 2:55 पर साबरमती पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने इसकी पुष्टि की है।