जिम्मेवार अधिकारियों की लापरवाही की हद ,सोलन के वाकनाघाट में देखने को मिल रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, वाकनाघाट में तीन दिन पहले ,एक बड़ा ट्रक महिला के घर प, गिर गया। हैरानी वाली बात यह है कि ,यह भारी भरकम ट्रक अभी तक, महिला के घर पर ही पड़ा है। किसी अधिकारी ने उस ट्रक को ,घर से उठाने के निर्देश नहीं दिए। जिसे देख कर, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ,अधिकारी नागरिकों के प्रति ,ज़्यादा संवेदनशील नहीं है।
यहाँ तक कि, ट्रक के गिरने से ,महिला का घर भी, काफी क्षति ग्रस्त हो गया था। घर की छत पर ,बड़े बड़े गड्डे पड़ गए हैं। जिन से बरसात का पानी ,महिला के घर के अंदर आ रहा है। जिस से उनका अन्य सामान ,भी खराब हो रहा हैं। ऐसे में प्रशासन को महिला की ,कुछ मदद करने चाहिए थी, या उस कम्पनी को सहायता के लिए आगे आना चाहिए था ,जिसकी लापरवाही की वजह से, वह ट्रक महिला की छत पर गिरा।