The truck has been lying on the roof of the house for three days, no one is bothering to lift it

तीन दिनों से घर की छत पर गिरा पड़ा है ट्रक , कोई उठाने की नहीं उठा रहा ज़हमत

जिम्मेवार अधिकारियों की लापरवाही की हद  ,सोलन के वाकनाघाट में देखने को मिल रही है।  ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि,  वाकनाघाट में तीन दिन पहले ,एक बड़ा ट्रक महिला के घर प, गिर गया। हैरानी वाली बात यह है कि ,यह भारी भरकम ट्रक अभी तक, महिला के घर पर ही पड़ा है। किसी अधिकारी ने उस ट्रक को ,घर से उठाने के निर्देश नहीं दिए।  जिसे देख कर, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ,अधिकारी नागरिकों के प्रति ,ज़्यादा संवेदनशील नहीं है। 

यहाँ तक कि, ट्रक के गिरने से ,महिला का घर भी, काफी क्षति ग्रस्त हो गया था। घर की छत पर ,बड़े बड़े गड्डे पड़ गए हैं।  जिन से बरसात का पानी ,महिला के घर के अंदर आ रहा है। जिस से उनका अन्य सामान ,भी खराब हो रहा हैं।  ऐसे में प्रशासन को महिला की ,कुछ मदद करने चाहिए थी, या उस कम्पनी को सहायता के लिए आगे आना चाहिए था ,जिसकी लापरवाही की वजह से, वह ट्रक महिला की छत पर गिरा। 

रोष प्रकट करते हुए महिला ने कहा कि, जिस दिन यह घटना घटी उस दिन तो, सभी अधिकारी और फोरलेन कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।  लेकिन उसके बाद, किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली।  उन्होंने कहा कि ,दुर्घटना के बाद उनकी छत पर ,गड्डे पड़ गए थे भवन में दरारें आ चुकी है। लेकिन किसी अधिकारी ने, उनकी कोई मदद नहीं की है।  उन्होंने कहा कि ,बरसात का पानी ,लगातार उनके घर में घुस रहा है। जिसकी वजह से उन्हें ,दुसरे के घर में जा कर ,शरण लेनी पड़ रही है। उनके घर का सामान, पानी में भीग रहा है। उन्हें भारी हानि उठानी पड़ रही है।  लेकिन अभी तक, किसी प्रशासनिक अधिकारी ने ,उनके घर का रुख तक नहीं किया है।