मेरठ की जुड़वा बहनों ने बढ़ाया भारत का मान, दक्षिण कोरिया में गूंजा वंदे मातरम

मेरठ. साउथ कोरिया में संगीत की एक महफ़िल सजी, जिसमें कई देशों के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं, लेकिन मेरठ शहर की दो बेटियाें की प्रस्तुति पर जिस तरह से श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं मिलीं, उससे न केवल शहर बल्कि पूरे देश का मान बढ़ गया. मेरठ का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेटियों ने रोशन किया जब दक्षिण कोरिया में दो जुड़वा बहनों ने भारतीय शास्त्रीय गीत और संगीत के साथ वंदे मातरम की प्रस्तुति दी तो भारत माता के जयकारे लगे. इन बेटियों के लिए ये पल यादगार हो गए.

मेरठ घंटाघर की रहने वाली दो जुड़वा बहनें आलीमा और आलिया सुभारती फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में संगीत की स्टूडेंट हैं. फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के शिक्षक डॉ पिंटू ने बताया कि डिपार्टमेंट में कई तरह से अध्ययन कराया जाता है. इन दोनों बहनों को भारतीय संगीत के प्रति काफी स्नेह है. आलीमा और आलिया सुभारती की हालिया उपलब्धि के बारे में पिंटू ने कहा कि दोनों बहनें उनकी स्टूडेंट हैं, यह उनके लिए गर्व की बात है.

इन दोनों बहनों की प्रभावी प्रस्तुतियों के उदाहरण पहले भी मिल चुके हैं. सराफा बाज़ार स्थित सेठ बीके महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में जब ये इंटर कॉलेज की छात्रा थीं, तब गीता के श्लोक सुनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. दोनों बहनें बताती हैं कि शास्त्रीय संगीत में शुरू से ही उनकी रुचि रही है.

‘बहुत गर्व है हमने गाया वंदे मातरम’

News18 Local से फोन पर बात करते हुए आलीमा और आलिया ने कहा कि उन्हें खुशी और गर्व है कि वंदे मातरम का गुणगान उन्होंने विदेशी धरती पर किया. जब वे वंदे मातरम का गायन कर रही थीं तो वहां भारत माता के जयकारे गूंज रहे थे, जो उनके लिए सबसे अद्भुत क्षण था. बताते चलें कि दक्षिण कोरिया के योंगदेओक में इंटरनेशनल फेस्टा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसी में दोनों जुड़वा बहनें शिरकत करने के लिए गई थीं. दोनों बहनों ने बताया कि भारत के अलावा इटली, जापान, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों के कलाकार भी इस कार्यक्रम में बुलाए गए थे.