अंपायर ने LIVE मैच में पकड़ी बांग्लादेश के विकेटकीपर की ‘चोरी’… पूरी टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 मुकाबले में बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) पर बड़ी जीत दर्ज की है. प्रोटियाज टीम इस जीत से ग्रुप 2 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन (Nurul Hasan) ने एक ऐसा काम किया, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. बांग्लादेश की टी20 विश्व कप में यह पहली हार है.

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि बांग्लादेश की ओर से दक्षिण अफ्रीका की पारी का 11वां ओवर शाकिब हसन (Shakib Al Hasan) करने आए. इस ओवर कर आखिरी गेंद नो बॉल हो गई. स्ट्राइक पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो थे. शाकिब जब नो बॉल के बाद गेंद डालने के लिए अपना रनअप ले रहे थे तब, विकेट के पीछे नुरुल हसन अपनी जगह बदलने लगे. फील्ड अंपायर रॉड टकर (Rod Tucker) ने नुरुल की ये करतूत देख ली. फिर उन्होंने साथी फील्ड अंपायर लंग्टेन रुसेरे (Langton Rusere) से बात की. इसके बाद पेनाल्टी के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खाते में 5 रन जोड़ दिए गए.

आईसीसी का नियम क्या कहता है
आईसीसी के नियम के मुताबिक गेंदबाज के रनअप शुरू करने से पहले और बॉल डालने के बीच में विकेटकीपर को विकेट के पीछे अपनी पोजिशन नहीं बदलनी चाहिए. अगर विकेटकीपर इस दौरान अपनी पोजिशन चेंज करता है तो विपक्षी टीम को पेनाल्टी के रूप में 5 रन दे दिया जाता है.

दक्षिण अफ्रीका ने 104 रन से जीत दर्ज की
मैच की बात करें तो, रिली रुसो के शतक और एनरिक नॉर्किया के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से हरा दिया. रोसो ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 109 रन की पारी खेलने के अलावा क्विंटन डिकॉक (38 गेंद में 63 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी भी की जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए. इसके बाद नॉर्किया ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 10 रन देकर चार विकेट लिए. बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी.