मास्टर प्लान 2041 लागू होने के साथ ही दिल्लीवालों की जेब पर भार बढ़ेगा। पार्किंग के लिए उन्हें ज्यादा फीस देनी पड़ सकती हैं। मास्टर प्लान 2041 में पार्किंग के लिए तीन तरह की व्यवस्था बनाई गई है जिसके हिसाब से चार्ज लिए जाएंगे। हाई डिमांड पार्किंग के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।
ऑन और ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग के लिए भी नियम
मास्टर प्लान 2041 में ऑन और ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग बनाने के लिए भी नियम तय किए गए हैं। नियम के मुताबिक, दिल्ली में जहां भी मल्टीलेवल पार्किंग है, उसके 500 मीटर के दायरे में न तो ऑन और न ही ऑफ स्ट्रीट पार्किंग बनाई जा सकती है। इसका मकसद है कि ऐसे इलाकों में लोगों के पास पार्किंग का विकल्प सिर्फ मल्टीलेवल पार्किंग ही रहे। साथ ही ऑन या ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग सिर्फ उन इलाकों में ही बनाई जाएं, जहां लोगो की आवाजाही अधिक है। रोड के पास बनी पार्किंग को ऑन स्ट्रीट पार्किंग और उससे करीब 100 मीटर दूर बनी पार्किंग को ऑफ स्ट्रीट पार्किंग कहा जाता है।