डल झील के बीच में एक द्वीप पर लगाया जाएगा ये झूला.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर घूमने गए पर्यटकों को जल्द ही ‘लंदन आई’ की तरह ‘श्रीनगर आई’ पर बैठकर घाटी के दीदार का मौका मिल सकता है. दरअसल, सरकार वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फेरिस व्हील (बड़े से पहिए के आकार का झूला) लगाने की योजना बना रही है. न्यूज18 के सूत्रों के अनुसार, इसके लिए स्थान भी चुन लिया है. इसे डल झील के बीच में एक छोटे द्वीप पर लगाया जाएगा.
इस जगह को डोल डेंब कहते हैं और ये डल झील के बीच में जमीन का टुकड़ा है. इसकी लंबाई करीब 2.5 किलोमीटर है. सरकार की योजना इस क्षेत्र को ‘हाई-एंड टूरिज्म’ के लिहाज से विकसित करने की है. केंद्र सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही, इसके अलावा ये कश्मीर में सामान्य होते हालात का भी संकेत होगा.
अध्ययन के बाद होगा अंतिम फैसला
न्यूज18 के अनुसार, जेएंडके झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने वैश्विक विशेषज्ञों से इस व्हील के लिए प्री-फीजिबिलटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. वे इस व्हील प्रोजेक्ट के लिए एक विस्तृत एनालिसिस करेंगे. व्हीला का डायामीटर करीब 100 मीटर होगा. अगर इस रिपोर्ट में प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई जाती है तो फिर एक टेक्नो-इकोनॉमिक फीजिबिलटी अध्ययन होगा. इसके बाद डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और एक टेंडर निकाला जाएगा. अंत में इसका निर्माण कार्य टेंडर हासिल करने वाली एजेंसी को सौंप दिया जाएगा.
बढ़ेगा करोबार
अगर ये फेरिस व्हील बनकर तैयार हो जाता है तो निश्चित तौर पर इससे वहां अन्य पर्यटक गतिविधयों को भी बढ़ावा मिलेगा. खबर के अनुसार, डल लेक और नागिन लेक के आसपास इससे 775 बोट हाउस और शिकारा के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी.
डल झील ही क्यों?
श्रीनगर में डल झील सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र है. इसके आसपास पर्वत श्रृंखला है जो इन पूरे इलाके को बेहद दर्शनीय बनाती है. हर साल लोग अक्टूबर के महीने में बड़ी संख्या में यहां आते हैं. इसे व्हील की वजह से लोगों को एक ही जगह पर बैठकर श्रीनगर के नजारे दिखाई देंगे. यही कारण है कि डल झील इस झूले के लिए पहली पसंद हैं.