पटना : गया के तत्कालीन SSP से एक व्यक्ति खास करीब रहा। कुल मिलाकर वो आदित्य कुमार का राइट हैंड रहा। वो जहां भी जाता, पूरी ठसक में रहता। वो कहता कि जबतक आदित्य हैं, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वो नाम है, संजय कुमार का। सब इंस्पेक्टर संजय कुमार। 2009 बैच का सब इंस्पेक्टर। अकड़ ऐसी कि खुद को आईपीएस से कम नहीं समझता। संजय कुमार और आईपीएस आदित्य कुमार के सांठगांठ की कहानी तब शुरू होती है, जब आदित्य कुमार जहानाबाद के एसपी होते हैं। संजय कुमार उस वक्त जहानाबाद के किसी थाने में कार्यरत होता है।
क्रिमिनल की मदद करता था संजय कुमार
2022-10-26