वो गांव जहां खेतों में अनाज नहीं बारूद नजर आता है, कभी दिवाली में लगती थी शहरों से ज्यादा भीड़

दिवाली आ रही है ऐसे में मिठाई से लेकर साज-सजावट की तक दुकानों में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही. बाजार के लगभग सभी दुकानदार अभी आपको व्यस्त नजर आएंगे. त्योहारों में शहरी बाजारों की व्यस्तता तो आम बात है लेकिन यूपी का एक गांव भी इन दिनों काफी व्यस्त रहता है. इस गांव की व्यस्तता का कारण हैं बारूद.

होती है बारूद की खेती

UP Village Fire CrackersZee

जी हां, एक तरफ जहां गांवों की पहचान अनाज-सब्जियां आदि उगाने के लिए होती है, वहीं इसके विपरीत ये गांव बारूद की खेती के लिए जाना जाता है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर बसा ये गांव बाजार में आतिशबाजी के बड़े ब्रांड आने से पहले से पटाखे बनाता है. एक समय था जब लोग यहां दूर−दूर से लोग पटाखे खरीदने आते थे.

सालों से लोग बना रहे हैं पटाखे

UP Village Fire CrackersTwitter

आज भी यहां देसी अंदाज में आतिशबाजी और पटाखे बनाए जाते हैं. हालांकि इन्हीं पटाखों की वजह से इस गांव ने बहुत जख्म भी सके हैं. इन पटाखों को बनाते हुए की गई लापरवाही ने दर्जनाें लोगाें की जान ले ली है. यहां आलं ये है कि जब पुलिस यहां छापेमारी करने के लिए पहुंची तो महिलाओं को खेताें में बमाें को सुखाते देख हैरान रह गई. बता दें कि पुलिस ने अपनी छापेमारी में आतिशबाजी के चार गोदामाें को सील कर दिए.

रिपोर्ट के अनुसार, बारूद की खेती के लिए मशहूर ये गांव हैं धौर्रा और नगला खरगा. ये आगरा और आसपास के क्षेत्र में देशी पटाखों के लिए काफी मशहूर हैं. पहले यहां लोग लाइसेंस लेकर पटाखे बनाते थे लेकिन अब यहां कुछ एक ही लाइसेंसधारक पटाखे बनाने वाले बचे हैं.

नहीं मिलता अब ज्यादा काम

UP Village Fire CrackersTwitter

जागरण के प्रतीक गुप्ता की रिपोर्ट के अनुसार, नगला खरगा में लोग पटाखे, अनार और रोशनी बनाते हैं. पहले की तरह उतना काम नहीं है क्योंकि अब ब्रांडेड आतिशबाजी चलती है. दीपावली के मौके पर मात्र 10 दिन आतिशबाजी बनाने का काम होता है. जिसके एक पीस केवल 50 – 60 पैसे की ही बचत होती है. देसी पटाखे बनाने वाले पटाखों के लिए शहर से रॉ मैटेरियल शहर लाते हैं. एक व्यक्ति पटाखे में विस्फोटक सामग्री भरता है. इसके बाद महिलाएं उस पर आग जलाने की बत्ती और रंगीन पेपर चढ़ाती हैं.

बता दें कि बुधवार शाम को पुलिस ने पटाखे बनाने वाले चार लोगों के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए पटाखों को जब्त कर गोदाम सील कर दिया.