UP Board UPMSP Result Live Updates: पूर्वांचल के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, 10वीं का रिजल्ट घोषित
10वीं का रिजल्ट घोषित
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने घोषित किया। हाई स्कूल का परसेंट 88.25% है।
पिछले साल 97% थी वाराणसी में सफलतापिछले साल वाराणसी में 97 फीसदी से ज्यादा परीक्षाथी बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे। यहां बता दें कि 2021 में कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था।
आजमगढ़ जिले में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी
आजमगढ़ जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल एक लाख 77,835 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 96625 व इंटरमीडिएट में 81,210 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। छात्र काफी दिनों से जानना चाहते थे कि उनका परिणाम कब घोषित किया जाएगा। उधर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे आदेश की कॉपी मिलने पर खुशी जताई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पीके उपाध्याय ने बताया कि हमारे पास आदेश की कॉपी मिली है।
परीक्षार्थियों की बढ़ धड़कनें
कैसा होगा रिजल्ट, कितने मिलेंगे अंक को लेकर परीक्षार्थी माथापच्ची कर रहे हैं। परिणामों पर अभिभावकों की भी नजरें हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सख्त हिदायत के बाद भी वित्तविहीन 95 कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं की ईमेल आइडी तैयार नहीं किया। जिससे शनिवार को जारी होने वाला यूपी बोर्ड का परिणाम उनके ईमेल पर नहीं पहुंच सकेगा। विभागीय स्तर से नोटिस जारी करने के बाद भी कई कॉलेज प्रबंधनकी ओर से उदासीनता बरती गई।
स्कूलों में नहीं है व्यवस्था, कैफे संचालकों की कटेगी चांदी
मऊ जिले के 68369 परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म
बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार
चंदौली में हाईस्कूल के 32568 और इंटरमीडिएट के 12 वीं 26989 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी यूपी बोर्ड का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
मिर्जापुर में 63,860 परीक्षार्थीमिर्जापुर जिले में इस बार यूपी बोर्ड की इन परीक्षाओं में 63,860 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसमें 32,088 बालक और 31,772 बालिकाएं हैं। कोविड-19 के चलते वर्ष 2022 की परीक्षा में 6179 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में हाईस्कूल में 20154 बालक और 18870 बालिका सहित 39024 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 16364 बालक ओर 14651 बालिका सहित 31051 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। हालांकि परिणामों की घोषणा के नाम से ही परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।
सोनभद्र में साढ़े 42 हजार परीक्षार्थियों की नतीजों पर निगाह
सोनभद्र जिले के 42 हजार से अधिक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की परीक्षा परिणाम पर निगाह है। अच्छे नतीजों के लिए वह प्रार्थना और मन्नतों में जुट गए हैं। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन भी परीक्षा परिणाम को लेकर तैयारी में जुटा है। कई स्कूलों में बच्चों को परिणाम बताने की भी व्यवस्था की गई है। पिछले दो वर्षों में कोविड के कारण परीक्षा प्रभावित रही। लिहाजा बच्चों को प्रोन्नत कर दिया गया था। इस बार परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलने हैं।
हाईस्कूल में 46,489 और 47,508 इंटर के परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में 28 मार्च से 13 अप्रैल तक 131 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। हाईस्कूल में 46,489 और 47,508 इंटर के परीक्षार्थी शामिल रहे। 23 अप्रैल से 7 मई तक तीन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और विद्यालयों में तैयारियां शुरू हो गईं। छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कराने का काम चलता रहा, ताकि परिणाम जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करने में कोई असुविधा न हो। जिले में दो चरणों में 20 मई को हाईस्कूल, इंटर के प्रैक्टिकल भी कराए गए।
UP Board UPMSP Result Live Updates: पूर्वांचल के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, 10वीं का रिजल्ट घोषित
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। शनिवार को दोपहर बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होगा। इससे परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ गईं। सभी उत्तीर्ण होने के लिए मन्नत कर रहे हैं। वाराणसी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 93,997 छात्र-छात्राएं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 67 दिन के इंतजार के बाद आज दोपहर बाद परिणाम जारी होंगे। छात्र परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in व एनआईसी की वेबसाइट upresult.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।