हिमाचल में मानसून प्रवेश कर गया है। इस वर्ष सामान्य से तीन दिन बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने हिमाचल में दस्तक दी है। 26 जून को मानसून के हिमाचल में प्रवेश करने को सामान्य तारीख माना गया है।
हिमाचल में मानसून प्रवेश कर गया है। इस वर्ष सामान्य से तीन दिन बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने हिमाचल में दस्तक दी है। 26 जून को मानसून के हिमाचल में प्रवेश करने को सामान्य तारीख माना गया है। प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में सुबह से ही धुंध छा गई है और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंडी के सरकाघाट में सबसे ज्यादा 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
कब-कब आया मानसून
वर्ष तारीख
2021 13 जून
2020 24 जून
2019 2 जुलाई
2018 27 जून
2017 1 जुलाई
2016 21 जून
2015 24 जून
2014 1 जुलाई
2013 15 जून
2012 27 जून
2011 25 जून
2010 5 जुलाई
हमीरपुर के भोरंज में 100.4 मिमी, सुजानपुर टीहरा 84 मिमी, भराड़ी 68.8 मिमी, मैहरे बड़सर 63 मिमी, नादौन में 39 मिमी, मंडी के बलद्वाड़ा में 72 मिमी, कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 54 मिमी, शिमला में 48.4 मिमी, पालमपुर में 48 मिमी, पंडोह में 47 मिमी, बिलासपुर सदर में 39.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
लाहौल-स्पीति में एक सड़क मार्ग बंद होने का समाचार है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भूस्खलन की आशंका के चलते पर्यटकों को संभलकर गाड़ी चलाने की एडवाइजरी जारी की है। स्थानीय लोगों को भी नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है।
बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में मानसून ने प्रवेश कर लिया है। इस वर्ष मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 2 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है।