कांग्रेस नेता व पूर्व में धर्मशाला नगर निगम के शीर्ष पद रह रह चुके नेता की दीवार पेंटिंग पर कालिख पोत दी है।

यह किसने किया और क्यों किया यह तो अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन इस तरह की हरकत से साफ जाहिर हो गया है कि कांग्रेस में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि अभी यह जांच का विषय है कि इस तरह की हरकत करने वाले शरारती तत्व कौन हैं। लेकिन इस घटना ने धर्मशाला में कांग्रेस की राजनीतिक गुटबाजी को फिर से हवा दे दी है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज हो गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जी हां यहां बात हो रही है धर्मशाला के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी की। देवेंद्र जग्गी बीते लंबे समय से धर्मशाला में सक्रिय हैं और नववर्ष की शुभकामनाओं सहित अन्य शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में ही दीवार पेंटिंग करवाई है। जिसमें उनका चेहरा बनाने के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दी गई हैं। धर्मशाला में कई जगह पर दीवार पेंटिंग बनाई गई हैं। लेकिन करीब 10 से 15 जगह पर बनी पेंटिंग में किसी ने कालिख पोत दी है। कई स्थानों पर पूरी पेंटिंग को ही कालिख पोत दी गई है तो कुछ स्थानों पर महज चेहरा व नाम को कालिख पोती है। ऐसे में इन पोस्टरों को लेकर लोगों में भी चर्चा है।

कुछ लोग इसे कांग्रेस की अंतरकलह को जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे शरारती तत्वों का नाम दे रहे हैं। हालांकि जब से देवेंद्र जग्गी ने चुनाव के लिए हुंकार भरी है, उसके बाद से उनके धर्मशाला के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री से संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं, यह भी जग जाहिर है। हालांकि इस मामले को लेकर जहां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है वहीं पार्टी हाईकामान तक भी पोस्टर पर कालिख पोतने की बात पहुंचा दी गई है।

बोले देवेंद्र जग्गी, इस तरह की हरकतों से कारवां रुकने वाला नहीं

पूर्व मेयर व कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कहा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में दीवार पेंटिंग करवाई गई थी, जिस पर दस पंद्रह जगह पर किसी ने कालिख पोती है। लेकिन यह कारवां कालिख पोतने से रुकने वाला नहीं है। लोगों के दिलों में जगह है। अब फिर से दीवार पेंटिंग का काम होगा और तेज गति से होगा। यही नहीं मामला पुलिस में दर्ज करवाया है, पुलिस ने कुछेक जगहों पर जाकर पड़ताल की है। ऐसा करने वाले तो पकड़े ही जाएंगे। बाकि इस बारे में पार्टी हाईकमान को भी सूचित किया था। ऐसे में अनुशासन कमेटी अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने भी साफ तौर पर कहा है कि कोई भी कार्यकर्ता अपनी फोटो के साथ प्रचार प्रसार कर सकता है, इसमें कोई गलत बात नहीं है ऐसी ही बात हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने भी मीटिंग के दौरान कही है। जग्गी ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, जनता उनसे प्रेम करती है। इस तरह की हरकतों से कारवां रुकने वाला नहीं हैं।