OPEC Plus Pakistan: ओपेक प्लस देशों ने हाल ही में क्रूड ऑयल के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है। ओपेक प्लस का नेतृत्व सऊदी अरब करता है। अमेरिका इस फैसले के बाद से सऊदी अरब से नाराज है। इस बीच पाकिस्तान ने बयान देकर कहा है कि वह सऊदी के फैसले के साथ खड़ा है।
इस्लामाबाद: ओपेक प्लस देशों ने क्रूड ऑयल के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है। इस फैसले के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ना तय है। खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान पर ये फैसला प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। पाकिस्तान को इस पर चिंता करनी चाहिए, लेकिन वह इस फैसले पर सऊदी अरब के साथ खड़ा है। ओपेक प्लस के क्रूड ऑयल के उत्पादन में कटौती के कारण अमेरिका नाराज है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने सऊदी अरब के समर्थन का बयान दिया है।
क्रूड ऑयल के उत्पादन में कटौती पर सऊदी अरब की आलोचना हो रही थी। सऊदी अरब ने फैसले को लेकर कहा था कि ये उसके हितों के लिए जरूरी है। अब पाकिस्तान ने सऊदी अरब के समर्थन में बयान दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘ओपेक प्लस के निर्णय के बाद किंगडम के खिलाफ दिए गए बयानों के मद्देनजर, पाकिस्तान सऊदी अरब के नेतृत्व के साथ एकजुटता व्यक्त करता है। हम आर्थिक चुनौती से लड़ने और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सऊदी अरब की चिंताओं की सराहना करते हैं।’