किन्नौर में पहला नवरात्र के आरम्भ होते ही मौसम ने अपना रुख बदला
जनजातीय जिला किन्नौर में पहला नवरात्र के आरम्भ होते ही मौसम ने अपना रुख बदला है ।
वही जिला में एक पखवाड़े के बाद आज सुबह से धुप खिली है। बारिश की चलते और ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने से तापमान में भी बारी गिरावट दर्ज हुई थीं।
वही मौसम खुलने के बाद अब लोगों ने भी राहत की सांस ली है।वही 17वी वाहिनी आईटीबीपी रिकांगपिओ में सुबह से ही नवरात्र पर भक्तजनों द्वारा आरती, भजन कीर्तन करते हुए नजर आए।