किसानों द्वारा बाज़ार बंद का एलान कर दिया गया है | जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे थे सड़कों पर आवाजाही बंद हो जाएगी सोलन के बाज़ार बंद हो जाएंगे | लेकिन जहाँ हिमाचल के व्यापार मंडल ने बाज़ार खोलने की घोषणा कर दी है वहीँ सोलन ट्रक यूनियन ने भी कहा है कि अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं है कि ट्रक यूनियन को बंद किया जाए | उन्होंने कहा कि वह किसानों का साथ देना चाहते है और यह भी चाहते है कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच उपजा यह विवाद जल्द हल हो जाए और केंद्र सरकार किसानों की सभी बातें मान लें | उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है उसे किसी भी सूरत में नाराज़ नहीं करना चाहिए |
अधिक जानकारी देते हुए ट्रक यूनियन कालका शिमला के अध्यक्ष बृज मोहन चौहान ने कहा कि वह किसानों चाहते है कि भारत के किसानों को न्याय जल्द से जल्द मिले और उनका विवाद जल्द खत्म हो जाए | उन्होंने कहा कि कल के बंद को लेकर अभी तक उन्हें ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट से कोई भी निर्देश नहीं मिले है | अगर उनकी यूनियन उन्हें बंद करने का आह्वान करती है तो कल ट्रकों के पहिये थम जाएंगे अन्यथा रोज़ की तरह ट्रक सामान ढुलाई का कार्य करते रहेंगे |