जेल प्रशासन ने शातिर अपराधियों की रिपोर्ट तैयार कर शासन व मुख्यालय भेज दी है। इनमें गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट और हाजी वसी समेत 12 अपराधी शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि ये माहौल खराब कर सकते हैं।
कानपुर जेल
कानपुर जेल में बंद शातिर 12 अपराधियों का ठिकाना बदलने की तैयारी है। इसके लिए जेल प्रशासन ने शासन व मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। इसमें गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट और हाजी वसी जैसे बंदी शामिल हैं। शासन की मुहर लगने के बाद इन्हें दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाएगा।
हिस्ट्रीशीटर व बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता पप्पू स्मार्ट समेत 10 से अधिक आरोपी जेल में बंद हैं। पूरे गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी। सूत्रों के मुताबिक पप्पू समेत उसके गिरोह चार शातिर बदमाशों की जेल बदलने की तैयारी हो चुकी है।इसकी प्रक्रिया जारी है। इसी तरह नई सड़क हिंसा के आरोपी हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत तीन आरोपी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा जाहिद खूंटी समेत पांच और ऐसे अपराधी हैं, जिनको दूसरी जेल में भेजा जाएगा।
इसलिए बदली जाएगी जेल
जेल प्रशासन ने सबसे शातिर व खतरनाक अपराधियों को चिह्नित किया है। सभी के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। सूत्रों के जरिये नाम सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक ये अपराधी ऐसे हैं, जो एक जगह पर रहकर किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं।
ठंडे बस्ते में चली गई जांच
हत्या के केस में जेल में बंद शातिर अपराधी विक्की सोनी तीन साल पहले फरार हुआ था। एक लाख का इनाम उस पर घोषित हुआ था। डेढ़ साल पहले एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पिछले महीने खुलासा हुआ था कि वह दस सितंबर को पेशी के दौरान फरार होने वाला है। एक अपराधी से पेशी के वक्त पिस्टल मांगी थी। इसमें जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन जांच ठंडे बस्ते में चली गई। कोई कार्रवाई नहीं की गई।एक दर्जन बंदियों की जेल बदलने का निर्माण जेल प्रशासन के स्तर पर किया गया है। इससे संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय व शासन को भेजी गई है। वहां से स्वीकृति मिलने पर इन अपराधियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जाएगा।