‘सारा देश देख रहा…ऐसे फर्जी मक्कारों को’ गुवाहाटी में पोस्टर वार, पहली बार होटल से बाहर आए शिंदे

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से रेडिसन ब्लू के रास्ते पर बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, ‘सारा देश देख रहा है, गुवाहाटी में छुटे गद्दारों को, माफ नहीं करेगी जनता, ऐसे फर्जी मक्कारों को’। 

गुवाहाटी में पोस्टर वार

महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच गुवाहाटी में पोस्टर वार शुरू हो गया है। एक तरफ शिंदे गुट की ओर से एकनाथ शिंदे के समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर एनसीपी की यूथ विंग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने भी बागी विधायकों के विरोध में पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू जाने वाले रास्ते पर लगाए गए हैं। ये वही होटल है, जहां शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं।

होटल से पहली बार बाहर आए एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पहली बार एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल से बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, हम शिवसेना में हैं, शिवसेना में ही रहेंगे। उन्होंने कहा, हम बालासाहेब की हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा, हमारे अगले कदम के बारे में आपको जल्द ही बताया जाएगा। इस बीच एकनाथ शिंदे की दिल्ली रवाना होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। वह दिल्ली में अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। शिवसेना करे नामों का खुलासा 
एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने कहा, यहां किसी विधायक को जबरन नहीं लाया गया है। सभी विधायक खुश हैं। अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए। 
युवक कांग्रेस ने बागी विधायकों पर साधा निशाना 
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से रेडिसन ब्लू के रास्ते पर बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, ‘सारा देश देख रहा है, गुवाहाटी में छुटे गद्दारों को, माफ नहीं करेगी जनता, ऐसे फर्जी मक्कारों को’। 
शिंदे गुट ने भी किया था पोस्टर वार 
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से लगाए गए पोस्टरों के जवाब में शिंदे गुट की ओर से भी होटल रेडिसन ब्लू के रास्ते पर पोस्टर लगाए गए थे। ये पोस्टर एकनाथ शिंदे के समर्थन में लगे थे। इन पोस्टरों में हिंदुत्व को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था, गर्व से कहो हम हिंदू हैं। शिंदे साहब हम आपके साथ हैं। हालांकि, मंगलवार को इन पोस्टरों को हटा दिया गया।