Husband Sold Wife’s Kidney for Profit: दुनिया में अजीबोगरीब किस्म के लोग हैं. कई बार ये लोग रिश्ते-नाते और प्यार-मोहब्बत की कीमत पैसों के आगे कुछ भी नहीं समझते. हम और आप ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर ही खौफ में आ जाते हैं और इन्हें ऐसा करते हुए ज़रा भी शर्म नहीं आती. एक ऐसा ही मामला ओडिशा राज्य से आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की किडनी बीना उससे पूछे बेच दी और उससे मिले पैसे खा गया.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन लोग परिवार का इस्तेमाल भी अपने फायदे के लिए कर लेते हैं. ओडिशा के कोडामेटा गांव में रंजीता कुंडू नाम की महिला ने अपने पति पर अजीबोगरीब आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति ने बिना उसे बताए उसकी किडनी काले बाज़ार में बेच दी. खुद उसे 4 साल बाद इस बात का पता चला और वो पति की इस हरकत पर दंग रह गई.
पथरी के नाम पर निकलवा दी ‘किडनी’
रंजीता कुंडू नाम की महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बताए बिना ही उसकी किडनी बेच डाली थी. ये मामला 4 साल पहले का है. महिला का आरोप है कि साल 2014 पहले उसके पति ने किडनी की पथरी के ऑपरेशन के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. उसी दौरान पति ने डॉक्टर के साथ मिलकर उसकी एक किडनी निकलवाकर ब्लैक मार्केट में बेच दी. महिला को इस बारे में कुछ नहीं पता था क्योंकि वो एनेस्थीसिया के प्रभाव में थी. जानकारी के मुताबिक महिला का पति बांग्लादेशी है और शरणार्थी के तौर पर यहां रहता है. उन दोनों की शादी को 12 साल बीत चुके हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं. हालांकि 8 महीने पहले वो पूरा परिवार पीछे छोड़कर भाग गया और अब महिला अपने माता-पिता के साथ रहती है.
कैसे पता चला पति की करतूत का?
महिला के पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के बाद वो डॉक्टर के पास पहुंची, जहां उसे बताया गया कि वो एक ही किडनी पर ज़िंदगी जी रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दहेज को लेकर उन दोनों की बहस होती रहती थी, इसी बीच पति ने उसकी किडनी बेचने का कृत्य कर डाला. फिलहाल महिला ने अपने पति और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पति से जांच-पड़ताल कर रही है.