पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत; सब कुछ छोड़ प्रेमिका के साथ चला गया पति, बोला- रोज आती है सपने में

Dausa News: दौसा के लालसोट में करवा चौथ के दिन तीन बच्चों का पिता दीपक अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ चला गया...

Dausa News: दौसा के लालसोट में करवा चौथ के दिन तीन बच्चों का पिता दीपक अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ चला गया…

दौसा. दौसा के लालसोट में करवा चौथ के दिन एक महिला की जिंदगी में तूफान आ गया और उसका हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया. महिला ने करवा चौथ का व्रत जिस पति के लिए रखा था, वह उसे छोड़कर चला गया. जब पत्नी को पता चला कि उसका पति प्रेमिका के साथ जा रहा है तो वह थाने के बाहर आकर बैठ गई. पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस स्टेशन में काफी देर तक फैमिली ड्रामा चलता रहा. आखिरकार पुलिस ने प्रेमिका सपना और प्रेमी दीपक को सुरक्षित जगह पर भिजवा दिया. दीपक तीन बच्चों का पिता है.

दरअसल, 30 सितंबर को लालसोट के न्यू कॉलोनी से सपना नामक लड़की का किडनैप का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए अभियान चलाया. फिर सपना को उसके प्रेमी दीपक के साथ रामदेवरा से पकड़ा. करवा चौथ के दिन गुरुवार को सपना को कोर्ट में पेश किया गया. सपना ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए और अपहरण की बात से इनकार कर दिया. उसने सहमति से दीपक के साथ जाने की बात कही. इतना ही नहीं, सपना ने दीपक के साथ आगे जिंदगी बिताने की बात कही जिसके बाद कोर्ट ने उसे प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी. दोनों को पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित जगह पर छुड़ाया गया.

जैसे ही दीपक की पत्नी को इसकी भनक लगी कि उसका पति प्रेमिका के साथ जा रहा है तो वह थाने पहुंच गई. कुछ देर के लिए हंगामा भी करने लगी लेकिन कोर्ट के आदेश होने के कारण पुलिस प्रेमी और प्रेमिका को सुरक्षित थाने से बाहर ले गई. बताया जा रहा है कि दीपक की प्रेमिका सपना ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था. दीपक की पत्नी ने भी करवा चौथ का व्रत किया था लेकिन करवा चौथ का फल प्रेमिका सपना को मिल गया. करवा चौथ के दिन ही जिस पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत किया जा रहा था, वही तीन बच्चों का पति ही उसे छोड़कर चला गया. इधर, प्रेमी दीपक का कहना है, ‘हर रोज मेरे सपनों में मेरी प्रेमिका आती है. इसलिए मैं उसका साथ निभाऊंगा. मैं उसे छोड़कर नहीं जा सकता.’
लालसोट थाना एएसआई रामफूल सैनी ने बताया मामला किडनैपिंग का नहीं है बल्कि प्रेम-प्रसंग का है. कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों सुरक्षा की मांग करेंगे तो उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी.