शनिवार को दिल्ली पुलिस ने मालवीय की एक शिकायत के आधार पर ‘द वायर’ और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने द वायर पर धोखाधड़ी और जालसाजी और उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद ‘द वायर’ ने यह कार्रवाई की है।
न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ ने अपने पूर्व सलाहकार देवेश कुमार के खिलाफ भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय से जुड़ी मनगढ़ंत कहानी के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि न्यूज पोर्टल ने शनिवार की देर रात ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने मालवीय की एक शिकायत के आधार पर ‘द वायर’ और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने द वायर पर धोखाधड़ी और जालसाजी और उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने का आरोप लगाया था।
मालवीय की शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) के पास ‘द वायर’ के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन, संस्थापक संपादक सिद्धार्थ भाटिया व एमके वेणु और डिप्टी एडिटर और एग्जीक्यूटिव न्यूज प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि अमित मालवीय मौजूदा समय में भाजपा आईटी सेल के साथ पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।