मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, एक महिला अपने मायके से अपनी मां और पुलिस के साथ ससुराल में अपना बच्चा लेने गई थी। वहां पहुंचते ही ससुराल वालों ने मां और बेटी को जमकर पीटा।
छतरपुर जिले में हरपालपुर नगर की एक महिला की शादी निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के ग्राम तेली पहाड़ी थाना महोबकंठ जिला महोबा में हुई थी। पति से विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी। वह अपने बच्चे को लेने के लिए थाना हरपालपुर में रिपोर्ट लिखवाने आई थी। करीब 15 दिन पहले हरपालपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीनानाथ गुप्ता ने बिना थाने में रवानगी डाले महिला के साथ एक निजी मारुति कार में सवार होकर महिला के बच्चे को लेने ग्राम तेली पहाड़ी पहुंच गए।
बता दें कि वहां से स्कूल से बच्चे को लेकर मारुति वैन में बैठाया और वापस हरपालपुर आने लगे। इसकी जानकारी महिला के ससुराल वालों को लगी तो उन्होंने हरपालपुर पुलिस जवानों को अपमानति करते हुए महिला और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और वह निर्वस्त्र हो गई। मारुति वैन से बच्चे को निकाला और उसे लेकर चले गए।
इस बीच हरपालपुर पुलिस असहाय बनी रही। पीड़ित महिला ने महोबा एसपी को आप बीती बताई। एसपी के निर्देश पर थाना महोबकंठ में ज्ञानचंद्र (32), बृजेंद्र (28), राम कृपाल, रोशनी और शोभा रानी अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
बिना रवानगी डाले और स्थानीय पुलिस को बिना सूचना पहुंचे…
महिला के कहने पर हरपालपुर थाना के एसआई दीनानाथ गुप्ता थाने में बिना रवानगी डाले एक आरक्षक को साथ लेकर महोबकंठ के तेली पहाड़ी गए। वहां भी उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं किया, उसका सहयोग नहीं लिया, जिससे यह घटना घटी और उन्हें अपमानित होना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग और मप्र महिला आयोग में शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है।