महाराष्ट्र में नागपुर के भरोसा पुलिस स्टेशन पर दो पति अपनी पत्नी की तलाश में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. खास बात ये है कि इन दोनों की शादी एक ही लड़की से हुई थी. लेकिन अब इन दोनों की पत्नी किसी तीसरे कथित प्रेमी के साथ भाग गई है. कुछ दिन पहले ये महिला अपने दूसरे पति से ये कह कर घर से गई थी कि वो अपने गांव जा रही है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक महिला की अपने तीसरे प्रेमी से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. हालांकि पुलिस के पास इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया है. और इन दोनों को सोनेगांव नाम के थाने में जाने को कहा है. दरअसल ये उसी इलाके में रहते हैं.
दो शादी और अब दोनों से अलग
पुलिस के मुताबिक महिला की पहले पति के साथ लव मैरेज हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे भी है. लेकिन शादी के चार साल बाद ये महिला अपने नए प्रेमी के साथ भाग गई. बाद में इन दोनों ने एक मंदिर में शादी भी की. ये शादी दो साल पहले हुई थी. पहला पति राजमिस्त्री है. वहीं दूसरा पति ऑप्टिक फाइबर बिछाने के काम में लगा है. पुलिस के मुताबिक पहला और दूसरा पति तीसरे को सबक सिखाने के लिए एक साथ पहुंचे हैं.
पहले पति घर लाने को तैयार नहीं
पता चला है कि दूसरे पति ने पहले सोनेगांव थाने में संपर्क किया था. बाद में भरोसा सेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है. भरोसा प्रकोष्ठ की प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक सीमा सुर्वे ने कहा कि दूसरा पुरुष महिला को वापस लाने के लिए उत्सुक है. लेकिन पहले वाले बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
सुर्वे ने कहा, ‘भरोसा सेल ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन हमने पुरुषों को तीसरे प्रेमी और महिला के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए सोनेगांव पुलिस स्टेशन जाने के लिए निर्देशित किया. चूंकि कोई घरेलू हिंसा नहीं थी, हमें लगा कि स्थानीय पुलिस थाना कानूनी रूप से स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकता है.’