लापरवाह ड्राइविंग पर महिला ने सिखाया युवाओं को सबक, कह दी तीखी बातें जिसे सुनकर कांप जाएगी रूह!

सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में 3.6 लाख रोड एक्सिडेंट के मामले दर्ज किए गए थे जिनमें 1.3 लाख लोगों की मौत हो गई थी. रोड एक्सिडेंट (Road accident viral video) से जुड़े मामले दुर्भाग्यपूर्ण होते हैं मगर लोग सड़क पर गाड़ी चलाने की संजीदगी को समझते ही नहीं है. वो लापरवाह ढंग से गाड़ी चलाते हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डालते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (woman gives advice on reckless driving) हो रहा है जिसमें एक महिला उन युवाओं को सबक सिखा रही है जो लापरवाह ड्राइविंग करते हैं.

महिला ने युवाओं को लापरवाह ड्राइविंग करने पर सबक सिखाया. (फोटो: Twitter)

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें एक महिला युवाओं को ड्राइविंग पर सीख दे रही है. अवनीश अक्सर अजब-गजब पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. इस वीडियो (reckless driving advice by woman viral video) से भी लोगों को काफी सीख मिल रही है मगर उससे भी ज्यादा वीडियो वायरल होने का कारण ये है कि महिला ने सोलह आने सच बात कही है जो लोगों को झकझोर देगी.

‘युवाओं की जान उनके माता-पिता की भी है…’
महिला अपने भाषण में आगे कहती हैं कि जो लोग अपनी पावर दिखाना चाहते हैं वो मिल्खा सिंह की तरह तेज दौड़े, नीरज चोपड़ा की तरह भाला फेंके, मगर बाइक और कार तेज रफ्तार में चलाकर कोई शक्तिशाली, स्मार्ट या डैशिंग नहीं लगता, लापरवाह, बेपरवाह और मूर्ख लगता है. महिला ने युवाओं से कहा कि जब भी सड़क पर गाड़ी चलाएं तो ध्यान से चलाएं क्योंकि उनकी जिंदगी, उनके माता-पिता की भी है. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.