शिमला में एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। अब ओएलएक्स पर एक महिला को साइकिल बेचने का विज्ञापन देना भारी पड़ गया है। महिला से शातिरों ने लगभग 1.55 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी की है।
शिमला : शिमला में एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। अब ओएलएक्स पर एक महिला को साइकिल बेचने का विज्ञापन देना भारी पड़ गया है। महिला से शातिरों ने लगभग 1.55 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी की है। छोटा शिमला थाना के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जंच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रोहानी सूद निवासी संजय सदन पाइन लॉज छोटा शिमला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने ओएलएक्स पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया और साइकिल की कीमत 11000 रुपए रखी। इसके बाद मोबाइल नंबर +918101856135, +918406867439, +918601686490 से महिला को फोन आया। शातिरों ने कहा कि वह साइकिल को खरीदना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ जानकारी चाहिए। सभी तरह की जानकारी मांगने के साथ-साथ बैंक की कुछ डिटेल भी मांगी, ऐसे में शातिरों ने महिला के खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। यह देखकर महिला के होश उड़ गए और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस का कहना है कि आमतौर पर ओएलएक्स पर यूपीआई और पेमैंट से जुड़े फ्रॉड होते हैं। इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाऊंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं। इस तरह के फ्रॉड ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है। पुलिस ने लोगों के लिए पहले भी एडवाइजरी जारी की है कि ठगी के मामलों में लोगों को स्वयं भी सतर्क रहना चाहिए। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि पुलिस ने छोटा शिमला के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही शातिरों का पता लगाया जाएगा।