संगड़ाह की पालर पंचायत की महिलाओं को मिले 4 लाख के कृषि उपकरण
विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 4 लाख के कृषि उपकरण वितरित किए गए। गुरुवार को कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर द्वारा यहां कस्टमर हायरिंग सेंटर का Inauguration किया गया।
NRLM के तहत इस पंचायत के महिला SHG ग्राम संगठन को 2 थ्रेशर, 5 ब्रश कटर, 2 पावर टिलर, 4 वेट मशीन व 3 मेज शेलर वितरित किए गए। पंचायत प्रधान मंडल प्रधान कृष्णा शर्मा व सभी 13 Self Help Groups की महिलाओं ने कृषि उपकरणों के लिए सरकार का धन्यवाद किया।