नई दिल्ली। दिग्गज चीनी टेक कंपनी हुआवे ने अपनी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Huawei Mate 50 को चीन में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए वेरिएंट पेश किए हैं जिसमें Mate 50, Mate 50 Pro, और Mate 50 RS Porsche Design शामिल हैं। इस लाइनअप में एक अपर मिड रेंज फोन भी शामिल हैं जिसे Mate 50e के नाम से लॉन्च किया गया है और ये स्नैपड्रैगन 778G 4G चिपसेट से लैस है। यहां मेट 50 प्रो और मेट 50 आरएस पोर्श डिजाइन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स के बारे में बताया गया है। इन फोन्स में लगभग एक जैसा डिजाइन दिया गया है हालांकि, फोन का पोर्श डिजाइन एक प्रीमियम लुक, ज्यादा रैम और अलग-अलग कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करता है।
Huawei Mate 50 सीरीज का डिजाइन और परफॉर्मेंस
Mate 50 Pro और Mate 50 RS Porsche Design में लगभग एक जैसे फ्रंट डिजाइन हैं। दोनों फोन के फ्रंट में नॉच डिस्प्ले है। प्रो वेरिएंट के बैक पैनल में एक राउंड शेप का मॉड्यूल है, जिसमें एक एलईडी फ्लैश और दूसरे सेंसर के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। दूसरी ओर, Mate 50 RS Porsche Design में एक सिरेमिक बैक पर एक ऑक्टागन शेप का मॉड्यूल है।
Huawei Mate 50 का डिस्प्ले
Mate 50 Pro और Mate 50 RS Porsche Design में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले है जो 2612 x 1212 पिक्सल के FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले नॉच में 3D फेस रिकग्निशन के लिए जटिल सेंसर हैं। इसके अलावा, ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस हैं।
स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 4जी चिपसेट मेट 50 प्रो और मेट 50 आरएस पोर्श डिजाइन के हुड के नीचे मौजूद है। प्रो मॉडल 8 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी/512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है, जबकि आरएस पोर्श डिजाइन 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है। अधिक स्टोरेज के लिए, दोनों डिवाइस 256 जीबी तक के एनएम मेमोरी कार्ड के सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों मॉडल Harmony OS 3.0 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आते हैं।
दोनों स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो, दोनों डिवाइस डुअल सिम, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट से लैस हैं।
Huawei Mate 50 का कैमरा
दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले नॉच में 3डी डेप्थ सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल का सेल्फी स्निपर है। Mate 50 Pro के बैक में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 मेन कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS डेडिकेटेड 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। Mate 50 RS Porsche Design पर, Huawei ने पेरिस्कोप कैमरा को OIS-रेडी 48-मेगापिक्सल 35x टेली मैक्रो कैमरा से बदल दिया है। दोनों स्मार्टफोन f/1.4 से f/4.0 वेरिएबल अपर्चर, फ्लिकर सेंसर, लेजर ऑटोफोकस सपोर्ट करते हैं और 200x सुपर जूम ऑफर करते हैं। दोनों फोन में Huawei की XMAGE इमेज प्रोसेसिंग तकनीक है।
Huawei Mate 50 की कीमत
हुआवेई मेट 50 प्रो 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, या 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज जैसे कॉन्फिगरेशन में आता है। इन वेरिएंट्स की कीमत 6,799 युआन (~$977) और 7,799 युआन (~$1,121) है। इसे ओब्सीडियन ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, स्ट्रीमर पर्पल, डेब्रेक कुनलुन और कुनलुन जियागुआंग जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कुनलुन संस्करणों की कीमत 6,999 युआन (~ $ 1,006) और 7,999 युआन (~ $ 1,149) है।
मेट 50 आरएस पोर्श डिजाइन मॉडल केवल 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी भारी कीमत 12,999 युआन (~$1,868) है। इसे डार्क ब्लू पोर्सिलेन और कारमाइन पोर्सिलेन जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है। यह 21 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जबकि मेट 50 प्रो चीन में 28 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों डिवाइस अब होम मार्केट में प्री-सेल के लिए उपलब्ध हैं। Mate 50 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।