25 मई, 2022 को होगी इस बोतल की नीलामी
दुनिया में कई तरह की शराब बिकती है। इनमें से 32 साल पुरानी मैकलन (Macallan) ब्रांड की रिकॉर्ड 311 लीटर वाली स्कॉच व्हिस्की (Scotch whisky) दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बोतल है। इस बोतल में 444 स्टैंडर्ड बोतलों के बराबर व्हिस्की आ जाएगी। इस बोतल की 25 मई, 2022 को नीलामी होने वाली है।
बता दें कि द इंट्रेपिड के नाम से जानी जाने वाली बोतल 5 फीट 11 इंच लंबी है। इस बोतल की नीलामी एडिनबर्ग स्थित ऑक्शन हाउस लियोन एंड टर्नबुल द्वारा की जाएगी। ये बोतल अब तक की बेची गई व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इससे पहले 1.9 मिलियन डॉलर यानी 14 करोड़ से अधिक रुपए में व्हिस्की की बोतल बेची गई थी। इतनी कीमत में चार लेम्बोर्गिनी लग्जरी कार आराम से खरीदी जा सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, ऑक्शनियर का कहना है कि अगर व्हिस्की की बोतल £1.3 मिलियन से अधिक में नीलाम हो जाती है तो वह इसका 25 प्रतिशत मैरी क्यूरी चैरिटी को दान कर देंगे। बताया जा रहा है कि व्हिस्की को 32 साल तक मैकलन के स्पाईसाइड गोदाम में दो पीपे में संभाल कर रखा गया था। इस बोतल को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया था। जिसके बाद साल 2021 में इस बोतल को बोतल बंद किया गया था।