Why Gympie Gympie Most Dangerous In The World : जिम्पाई-जिम्पाई को ‘सुसाइड प्लांट’ भी कहा जाता है। इसे छूने पर इसका डंक त्वचा में चिपक जाता है जो निकाले न जाने पर एक साल तक परेशान कर सकता है। इसका कांटा बिजली के झटके और गर्म तेजाब का एहसास करवाता है।
लंदन : जिम्पाई-जिम्पाई को ‘दुनिया का सबसे खतरनाक’ पौधा कहा जाता है। हालांकि देखने में यह किसी साधारण पौधे जैसा ही लगता है। लेकिन छूने पर इसका डंक आपको एक ही साथ गर्म एसिड से जलने और बिजली के झटके का एहसास कराता है। कहा जाता है कि यह पौधा लोगों को तड़पाकर खुदकुशी के लिए मजबूर कर देता है और इसलिए इसे ‘सुसाइड प्लांट’ भी कहते हैं। इतने खतरे के बावजूद ब्रिटेन में एक शख्स ने अपने घर में यह पौधा उगाया है क्योंकि वह अपने पुराने पौधों से ‘ऊब गया था’। उसने इस प्लांट को एक पिंजरे में बंद करके रखा है जिस पर ‘खतरे’ का निशान बना हुआ है।
डेलीमेल की खबर के अनुसार, डेनिएल एमलिन-जोन्स ने कहा कि वह जिम्पाई-जिम्पाई को ‘बेहद सावधानीपूर्वक’ तरीके से उगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक मूर्ख की तरह नहीं दिखना चाहता। इसलिए मैं इसे बहुत ही सुरक्षित तरीके से उगा रहा हूं। कुछ बॉटेनिकल गार्डन्स में ये पौधे दिलचस्प नमूनों के रूप में मौजूद होते हैं।’ उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतने खतरनाक पौधे को उगाने का फैसला क्यों लिया?
कुछ रोमांचक करने के लिए उगाया पौधा
डेनिएल ने कहा कि वह बोर हो गए थे और कुछ रोमांचक करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘अपने बगीचे में ढेर सारे केले उगाने के बाद, मैंने सोचा कि जिम्पाई-जिम्पाई चीजों को दिलचस्प बनाए रखेगा। मैंने इन्हें वसंत के मौसम में लगाया था।’ रिपोर्ट बताती है कि छूने पर जिम्पाई-जिम्पाई अपने ‘शिकार’ को एक साल तक परेशान कर सकता है, अगर इसके कांटे को त्वचा से न निकाला जाए।
दर्द से पागल शख्स ने खुद को मारी गोली
एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दर्द से पागल होने के बाद खुद को गोली मार ली थी क्योंकि उसने पौधे का इस्तेमाल टॉयलेट पेपर के रूप में किया था। ऑक्सफोर्ड टीचर डेनिएल भी इसके खतरे का सामना कर चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘अगर आप इसे छूते हैं तो यह सही नहीं होगा। अपने कोहनी तक लंबे दस्ताने के पीछे लगे कपड़े के माध्यम से इसका हल्का सा डंक मुझे भी लगा था लेकिन वह बिल्कुल सामान्य था जिससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई।’