मछलीघर में रहने वाली दुनिया की सबसे बूढ़ी मछली, वैज्ञानिकों के अनुसार उम्र 90 साल!

methuselah

आमतौर पर घर पर रखे एक्वेरियम या मछलीघर में मछलियां कितने दिन जीवित रहती हैं? बहुत ध्यान से, सारी सुविधाओं के बावजूद मछलियां कुछ साल ही जीवित रहती हैं. हालांकि ये मछली की प्रजाति पर निर्भर करता है. एक लेख की मानें तो एक्वेरियम में रखी गोल्डफ़िश दशकों तक जीवित रह सकती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी मछली भी है जो कई दशकों से मछलीघर में रह रही है

दुनिया की सबसे बूढ़ी मछलीघर में रहने वाली मछली

Methuselah world oldest fish living in aquarium

Huff Post की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेथुसेलह (Methuselah) मछलीघर में रहने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज़ मछली है. ये मछली ताज़ी फ़िग्स खाती है और केयरटेकर इसे बेली मसाज भी देते हैं.  कैलिफ़ोर्निया अकेडमी ऑफ़ साइंसेस के बायोलॉजिस्ट्स का कहना है कि मेथुसेलह की उम्र 90 साल है और उसके कोई रिश्तेदार नहीं हैं, यानि उसकी प्रजाति की कोई और मछली उसके साथ नहीं है.

मेथुसेलह 4 फ़ीट लंबी है और उसका वज़न लगभग 18 किलोग्राम है. ये ऑस्ट्रेलियन लंगफ़िश (Australian Lungfish) प्रजाति की मछली है. इसे 1938 में ऑस्ट्रेलिया से सैन फ़्रांसिस्को के म्यूज़ियम में लाया गया था.

ऑस्ट्रेलियन लंगफ़िश को, फ़िश और एम्फ़िबियन्स के बीच का एवॉल्यूशनरी लिंक कहा जाता है. इस मछली में लंग्स और गिल्स दोनों पाए जाते हैं. यानि वो जलजीवों और थलजीवों के बीच की अहम कड़ी है.

Methuselah world oldest fish living in aquarium Huff Post

मेथुसेलह की देखभाल करने वाले और कैलिफ़ोर्निया अकेडमी ऑफ़ साइंसेस के सीनियर बायोलॉजिस्ट, Allan Jan के मुताबिक, ‘मेथुसेलह सबसे उम्रदराज़ मछली है.’ Allan का मानना है कि वो एक मादा मछली है. हालांकि बिना उसका रक्त बहाए उसका सेक्स पता करना मुश्किल है. अकेडमी रिसर्च के लिए उसके मत्स्यपंख का एक हिस्सा जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की योजना बना रही है. शोध के बाद मेथुसेलह की उम्र और सेक्स दोनों पता चलेंगे.

Allan Jan के शब्दों में, ‘मैं अपने वॉलंटियर्स से कहता हूं कि उसे एक पानी के नीचे रहने वाले कुत्ते के बच्चे की तरह ही समझें.’

अकेडमी की प्रवक्ता जेनेट पीच का कहना था, ‘आमतौर पर वो शांत ही रहती है लेकिन कभी कभी असहज महसूस करती है. वो ताज़ा फ़िग्स खाती है और फ्रोज़न खाना नहीं खाती.’

मेथुसेलह नाम के पीछे का दिलचस्प क़िस्सा

Methuselah world oldest fish living in aquarium The Guardian

बाइबल के मुताबिक, मेथुसेलह नोआ (Noah) के दादा का नाम था. बाइबल के अनुसार मेथुसेलह 969 साल तक जीवित था. जिस तरह से मेथुसेलह मछली इतने दशकों तक जीवित रह गई, ये नाम बिल्कुल सटीक है.

कैलिफ़ोर्निया अकेडमी ऑफ़ साइंसेस में दो अन्य ऑस्ट्रेलियन लंगफ़िश भी रखे हैं जिनकी उम्र 40-50 साल के आस-पास है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियन लंगफ़िश की प्रजाति ख़तरे में है और इनकी संख्या ज़्यादा नहीं बची हैं. इस वजह से अकेडमी के लोग मेथुसेलह का ख़ास ख़्याल रखते हैं.