पृथ्वी पर हज़ारों द्वीप हैं. मैनलेंड पर रहने वाले लोग इन द्वीपों पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. ख़ूबसूरती और सुकून के लिए जाने जाते हैं द्वीप. दुनिया में कुछ द्वीप ऐसे भी हैं जो अपने कल्चर, सूर्यास्त या सूर्योदय के लिए ही मशहूर नहीं हैं. इनकी अपनी एक अलग ख़ासियत है और इसी वजह से ये चर्चा का विषय बने रहते हैं.
क्रोएशिया (Croatia) में है एक ऐसा द्वीप जो आसमान से किसी विशाल फ़िंगरप्रिंट की तरह दिखता है
La brujula Verde
Daily Mail के एक लेख के अनुसार, Bavljenac या Baljenac नामक इस द्वीप अगर हवा में रहकर देखा जाए तो ये किसी बड़े से फ़िंगरप्रिंट जैसा ही दिखता है. एड्रियाटिक सी (Adriatic Sea) पर स्थित ये द्वीप 0.14 वर्ग किलोमीटर में फैला है. ओवल शेप के इस द्वीप पर पत्थर की दीवारें बनी हैं. अगर इन दीवारों को एकसाथ जोड़ दिया जाए तो इनकी लंबाई 23 किलोमीटर होगी.
18वीं शताब्दी की दीवारें
Pinterest
क्रोएशियन नेशनल टूरिस्ट बोर्ड (Croatian National Tourist Board) के अनुसार इस द्वीप का इस्तेमाल पड़ोस के Kaprije द्वीप के किसान खेती के लिए करते थे.
Kaprije द्वीप के किसानों ने Baljenac को साफ़ किया और फ़िग और साइट्रस फलों के पेड़, अंगूर के बाग लगाए. हवा से फसल को बचाने के लिए और ज़मीन को विभाजित करने के लिए उन्होंने पत्थर की दीवारें बनाईं. ये दीवारें 18वीं शताब्दी में बनाई गईं थी. ड्राई स्टोन वालिंग नामक तकनीक का इस्तेमाल कर इन दीवारों को खड़ा किया गया था. पत्थरों की स्टैकिंग और इंटरलॉकिंग करके ये दीवारें खड़ी की गईं.
पेड़ नहीं रहें, दीवारें रह गईं
Daily Mail
आज इस द्वीप पर फलों के पेड़ नहीं बचे लेकिन वो दीवारें बच गईं. 2018 से इन्हें संरक्षित किया जा रहा है और ये यूनेस्को ने इसे इंटैंजिबल कल्चरल हैरिटेज ऑफ़ ह्यूमैनिटी सूची में भी शामिल है.
दुनियाभर के लोग इस द्वीप को देखने के लिए पहुंचते हैं. Baljenac, Sibenik Archipelago के 249 द्वीपों में से एक है.