Viral News: दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने जेट को बेच दिया है. फ़ोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, मोएट, लुई वुइटन और हेनेसी के लिए जाने जाने वाले लक्ज़री गुड्स कंपनी LVMH के बॉस बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 150 बिलियन डॉलर है. उन्होंने फिलहाल अमेज़न के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. अरनॉल्ट के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ट्विटर पर लोग उनकी यात्रा पर नजर रखते थे. साथ ही लोग ज्याद कार्बन उत्सर्जन के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया रहे थे.
बता दे कि @i_fly_Bernard और @laviondebernard जैसे ट्विटर अकाउंट उन पर और दूसरे अरबपतियों के निजी जेट को ट्रैक करते थे. साथ उन्हें ज्यादा प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार मानते थे. 73 वर्षीय फ्रांसीसी व्यवसायी ने फ्रांस के रेडियो क्लासिक को बताया इसलिए उन्होंने अपने ग्रुप के जेट को बेचने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, ‘अब इसका परिणाम ये है कि कोई नहीं देख सकता कि मैं कहां जाता हूँ क्योंकि जब मैं निजी विमानों का उपयोग करता हूं तो मैं विमानों को किराए पर लेता हूं.’
उनके बेटे, 45 वर्षीय एंटोनी अरनॉल्ट ने कहा कि अन्य लोग जानते हैं कि कंपनी जेट कहां है, प्रतियोगियों को महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है. उन्होंने कहा, ‘ये बहुत अच्छा नहीं है कि हमारे प्रतियोगी जान सकें कि हम किसी भी समय कहां हैं.’ अरनॉल्ट एकमात्र व्यक्ति नहीं हैं जिनकी सोशल मीडिया पर कार्बन उत्सर्जन की ट्रैकिंग की जाती है.
एलोन मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करने के लिए एक लड़के ने पिछले साल ट्विटर अकाउंट बनाया था. स्पेसएक्स और टेस्ला प्रमुख ने ट्रैकर का वर्णन किया, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हवाई-यातायात जानकारी का उपयोग करता है, उसकी सुरक्षा के लिए एक संभावित खतरे के रूप में भी देखा गया. इस नौजवान को उन्होंने एकाउंत बंद करने के लिए पांच हजार डॉलक की पेशकश की जिसे अस्वीकार कर दिया गया था.