दुनिया की सबसे पतली कलाई घड़ी, पहनने में हल्की लेकिन जेब पर है भारी !

हर इंसान की अपनी पसंद-नापसंद होती है और अपने शौक होते हैं. किसी को महंगे कपड़ों और गहनों का शौक होता है तो कुछ लोग इलेक्ट्रिकल और मैकेनेकल एसेसरीज़ के शौकीन होते हैं. घड़ियों का शौक रखने वालों के लिए हाल में एक ऐसी घड़ी (Thinnest Mechanical Wristwatch) बनाई गई है, जिसकी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकर कोई भी इसे खरीदना चाहेगा, लेकिन ये सबकी जेब में फिट नहीं होगी.

दुनिया की सबसे पतली कलाई घड़ी के तौर पर Richard Mille RM UP-01 Ferrari पेश की गई है, जिसकी कीमत में कई आलीशान फ्लैट्स आ सकते हैं. घड़ी कलाई पर तो हल्की है लेकिन इंसान के बैंक बैलेंस पर भारी पड़ सकती है. घड़ियां पहनने का शौक रखने वालों के लिए इसका स्लीक डिजाइन (Watch Sleek Design) काफी मायने रखता है और ये खड़ी इतनी पतली है कि इसकी तुलना एक कार्ड की मोटाई से की जा सकती है.

2 मिलीमीटर से भी पतली है घड़ी
घड़ियां बनाने वाली कंपनियों के बीच इसकी डिजाइन को लेकर गलाकाट प्रतिस्पर्धा रहती है. हालांकि अब स्विस वॉचमेकर रिचर्ड मिले ( Richard Mille ) ने फेरारी के साथ मिलकर एक ऐसी घड़ी बनाई है, जो दुनिया में सबसे स्लीक डिज़ाइन है. इस घड़ी की मोटाई मात्र 1.75 मिलीमीटर यानि किसी कार्डशीट की मोटाई के बराबर है. ग्रेड 5 टाइटेनियम से बनाई गई इस घड़ी में अल्ट्रा थिन मेकेनिज़्म का इस्तेमाल किया गया है. Audemars Piguet और Renaud & Papi वॉचमेकर्स के साथ मिलकर इसका इंटरनल मेकेनिज़्म बनाया गया है, जो महज 1.18 मिलीमीटर मोटा है.

World’s Thinnest Wristwatch, Wristwatch, inventions, Thinnest Mechanical Wristwatch, News, records, Richard Mille, RM UP-01 Ferrari, thinnest wristwatch, wrold records, Watch Sleek Design

6000 घंटे में बनकर तैयार हुई घड़ी
Richard Mille ने दावा किया है कि घड़ी को 6000 मैन आर्स में तैयार किया गया है. इसमें टाइटेनियम बैलेंस व्हील और अनोखा सिस्टम भी शामिल है. Richard Mille RM UP-01 Ferrari घड़ी 10 मीटर की गहराई तक वॉटरप्रूफ भी है. इसमें 45 घंटे का पावर रिजर्व है और ये घड़ी के साथ आने वाले रबर स्ट्रैप से भी पतली है. इसका वज़न सिर्फ और सिर्फ 2.82 ग्राम है. फिलहाल घड़ी की 150 यूनिट ही बनाी गई है और इसकी कीमत $1,888,000 यानि भारतीय मुद्रा में 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. सोचिए इतने में तो महानगरों में भी कई लग्ज़री फ्लैट्स खरीदे जा सकते हैं !