bhanu gupta AC TO DC SOLAN

चालक पद के लिए लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को आयोजित होगी |

उपायुक्त कार्यालय सोलन में चालक के एक पद के लिए लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां परीक्षा नियन्त्रक एवं सहायक आयुक्त सोलन भानु गाुप्ता ने दी।
भानु गुप्ता ने कहा कि चालक के एक पद (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 31 अक्तूबर, 2020 को लिखित परीक्षा दिन में 1.30 बजे से सांय 03.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पंजीकृत डाक से प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। समय पर प्रवेश पत्र न मिलने की स्थिति में पात्र उम्मीदवार अपने किसी अन्य पहचान पत्र के साथ लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा आरम्भ होने सेे एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक ऐसे उम्मीदवारों को दूरभाष नम्बर 01792-223706 पर जानकारी देनी होगी जो या तो स्वंय कोरोना पाॅजीटिव हैं या कोरोना पाॅजीटिव रोगी के सम्पर्क में आए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए कोविड देखभाल केन्द्र नौणी में अलग से परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है। 
भानु गुप्ता ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ कोविड-19 सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।