बॉलीवुड अभीनेता आयुषमान खुराना की फिल्म ‘बाला’ तो आपने देखी होगी। फिल्म में अपने गंजेपन को छिपाने के लिए बाला अपने सिर पर विग लगाता है और यामी गौतम को अपने प्यार के जाल में फंसाता है। लेकिन असल जिंदगी में भी फिल्म बाला जैसी कहनी देखने को मिली है। यहां भी एक व्यक्ति अपने गंजेपन को छिपाने के लिए सिर पर विग लगा लेता है और अपनी दुल्हन को लेने जाता है। लेकिन इस रियल लाइफ हीरो की किस्मत रील लाइफ हिरो जैसी बुलंद नहीं थी। क्योंकि इस रियल लाइफ हिरो की पोल फेरों से पहले ही खुल जाती और ये पता चल जाता है कि दूल्हा गंजा है।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव स्थित सफीपुर कोतवाली इलाके के एक गांव का है। यहां एक परिवार की बेटी का रिश्ता कानपुर के एक युवक के साथ तय हुआ था। दोनों की शादी की तारीफ भी तय हो गई थी। शादी वाले दिन दूल्हा धूमधाम के साथ अपनी बारात लेकर पहुंचा। उधर लड़की वालों ने भी दूल्हे पक्ष की खूब खातीरदारी की। थोड़ी देर बाद दूल्हा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर जाता है, इसके बाद दुल्हन भी स्टेज पर आज जाती है और जयमाला का कार्यक्रम शुरू होता है।
शादी में गोल-गोल घूमने वाली स्टेज मगंवाई गई थी। इस स्टेज पर दोनों दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला डाली। लेकिन इसके बाद जब दूल्हा स्टेज से उतरने लगता है तो अचानक उसे चक्कर आ जाता है और वे बेहोश होकर गिर जाता है। मौके पर मौजूद लोग उसे उठाकर जमीन पर लिटा देते हैं। तभी दुल्हन के भाई आते हैं और दूल्हे के मुंह पर पानी के छींटे मारते हैं और सिर पर हाथ फेरने लगते हैं। इसी बीच दूल्हे का विग निकलकर गिर जाता। ये देख शादी में मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं।
दुल्हन को जब इस बात का पता चलता है कि उसका होने वाला पति गंजा है तो उसका क्रोध सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। लड़की लड़के वालों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए शादी से मना कर देती है। इतना ही नहीं लड़की वाले दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लेते हैं। ये पूरा विवाद सुबह तक चलता रहता है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाने का प्रयास करती है। बाद में लड़की वाले दूल्हे पक्ष से शादी में खर्च हुए पैसे लौटाने के बाद मामला शांत होता है।