दिल्ली एयरपोर्ट पर एक युवक के भटकने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आइजोल जा रहा एक युवक फ्लाइट पकड़ने से ठीक पहले यह भूल गया कि उसे जाना कहां है। इसी उलझन में वह 40 घंटे से भी अधिक समय तक टी-3 के अंदर बोर्डिंग गेट के पास ही बैठा रहा।
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर मिजोरम के आइजोल जा रहा एक युवक फ्लाइट पकड़ने से ठीक पहले यह भूल गया कि उसे जाना कहां है। इसी उधेड़बुन में वह 40 घंटे से भी अधिक समय तक टी-3 के अंदर बोर्डिंग गेट के पास ही बैठा रहा। इधर, जब युवक आइजोल नहीं पहुंचा तो उनके माता-पिता को उनकी फिक्र हुई। युवक के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया, लेकिन फोन भी नहीं लग पा रहा था। आखिर में युवक के माता-पिता दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। जहां उन्होंने सीआईएसएफ अधिकारियों को बताया गया कि उनका बेटा एक बीमारी से जूझ रहा है। जिसमें वह कई बार चीजें भूल भी जाता है।
मामले का पता लगने पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो देखा कि गुम हुआ युवक टी-3 के अंदर उसी बोर्डिंग गेट के सामने बैठा हुआ था, जहां से उनकी मिजोरम की फ्लाइट थी। युवक को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया। माता-पिता सीआईएसएफ की त्वरित कार्रवाई पर शुक्रिया अदा करते हुए अपने बेटे को साथ ले गए।