चिड़ियाघर में बाघ को खाना देने पहुंचा युवक, लेकिन शिकारी ने दबोच लिया हाथ! देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

सौ.यूट्यूब/Crazy Uploads: खाने के लिए पास बुलाया तो गुस्साए बाघ ने कर दिया हमला, ऐसा दबोचा हाथ कि हो गई मौत

सौ.यूट्यूब/Crazy Uploads: खाने के लिए पास बुलाया तो गुस्साए बाघ ने कर दिया हमला, ऐसा दबोचा हाथ कि हो गई मौत

सोशल मीडिया पर यूथ हो जानवरों से जुड़े वीडियोज देखना लोगों को बेहद पसंद होता है. जहां अक्सर पालतू और जंगली जानवरों की शैतानियां और अजीबोगरीब हरकतें कैद होती हैं. तो वहीं कई बार जंगल में जानवरों के बीच जीवन का संघर्ष भी देखने को मिलता है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे हादसे भी कैमरे में कैद हो जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई सिहर उठता है. ऐसा ही हुआ एक चिड़ियाघर में, जहां जू कीपर पर ही बाघ ने खौफनाक हमला बोल दिया.

मेक्सिको के चिड़ियाघर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. बाघ को खाना खिलाने गए 23 साल के ज़ू कीपर का हाथ बाघ ने ऐसा दबोचा कि दर्द से तड़पकर उसकी मौत हो गई. दर्दनाक हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. जिसे देखकर हर कोई सिहर उठेगा.

खाना खिलाने गए युवक को बाघ ने दबोचा
मामला पश्चिमी मेक्सिको के पेरिबन का है, जहां रॉयल बंगाल टाइगर ने ज़ू कीपर का हाथ इस कदर दबोच लिया कि फिर छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. वीडिओ में 23 साल का जू कीपर दर्द से चीखता चिल्लाता और कराहता रहा, लेकिन टाइगर उसे छोड़ने को राजी नहीं था. कई घंटों बाद दिल का दौरा पड़ने से 23 साल के जू कीपर की मौत हो गयी. घटना का वीडियो भी कम दहशत भरा नहीं है. बेचारा जू कीपर तो सिर्फ टाइगर को खाना खिलाने ही गया था लेकिन न जाने टाइगर को किस बात का गुस्सा था, कि उसने जू कीपर का दाहिना हाथ पिंजरे के अंदर से दबोच लिया.

बाघ की चपेट में आने के बाद घायल ज़ूकीपर की मौत
चिड़ियाघर में हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो यूट्यूब पर शेयर होने के बाद वायरल हो रहा है. जिसने भी टाइगर और जू कीपर के बीच का ये संघर्ष देखा वह सिहर उठा. दरअसल जू कीपर रुटीन काम के मुताबिक टाइगर के पिंजरे के पिंजरे के बाहर से खाना देने गया था. जाली के बीच की जगह से टाइगर को खाने के लिए आमंत्रित कर रहा था, लेकिन टाइगर का मूड कुछ खराब था. लिहाजा वो आ नहीं रहा था. इसी पर ज़ू कीपर ने आवाज़ थोड़ी तेज कर दी थी, शायद यही बात बाघ को रास नहीं आई और उसने खाने की बजाय युवक का हाथ अपने जबड़ों से जकड़ लिया.