बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए लिल्ली पंचायत के युवा
हिमाचल विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा हैं, वैसे- वैसे राजनीतिक दलों और नेताओं का प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लिल्ली पहुंचने पर आरएस बाली का ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया है.
वहीं, लिल्ली पंचायत के युवाओं अश्विनी कुमार, सुमित चौधरी, विकास, विशाल, साहिल कुमारी, सुमन कुमार, जीवन सिंह, शशि कुमार ने आरएस बाली की उपस्थिति में बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने कहा कि लोग भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार से बुरी तरह से परेशान होकर कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम रहे हैं.
सता के लिए लोगों से किए वादे ना निभा पाने, महंगाई ना रोक पाने, बेरोजगारी एवं जुमलों की भाजपा सरकार की कथनी ओर करनी को जनता समझ गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता अब परेशान हो चुकी हैं. अब बदलाव की लहर प्रदेश में चल रही हैं. 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है.