Nauni University employees got second dose of vaccine

वैक्सीन लगवा कर बेहद खुश दिखे सोलन के युवा

सोलन में वैक्सीन लगाना टेडी खीर बन चुका था।  युवा वैक्सीन तो लगवाना चाहते थे लेकिन स्लॉट बुक ही नहीं हो रहा था।  स्लॉट बुकिंग को  लेकर राजनीति आरम्भ हो गई थी।  प्रदेश सरकार वैक्सीन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल के निशाने पर आ गई। कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश सरकार पर कोरोना वैक्सीन को लेकर टिप्पणियां कर रहे थे।  प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में अवगत करवाया।  अब केंद्र सरकार ने हिमाचल के युवाओं को राहत प्रदान  की और जो वैक्सीन पहले सप्ताह में केवल दो दिन लगती थी उसे रोज़ लगाने के आदेश दिए और वैक्सीन का स्टॉक भी हिमाचल पहुंचा दिया।  अब यह वैक्सीन लगना आरम्भ हो गई है।  युवाओं के स्लॉट भी बुक होने लग गए है सोलन में आज काफी युवाओं ने वैक्सीन लगाई।  

वैक्सीन लगाने के बाद युवाओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह काफी लम्बे समय से वैक्सीन लगवाना चाहते थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने एक लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहा था।  अब जा कर उनका स्लॉट बुक हुआ हैऔर आज उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।  उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवा कर वह बेहद खुश है।   एक महिला ने इस मौके पर बताया कि उनके  परिवार में सभी को वैक्सीन लग चुकी थी केवल वही वैक्सीन से वंचित थी आज उन्हें भी वैक्सीन लग गई है।  इस लिए  उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है।  युवाओं ने कहा कि वह सभी से आग्रह करते है कि वह अपना स्लॉट बुक करवा कर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।