The youth opposed Rakesh Tikait in Solan, there was a lot of tension between the supporters and the youth

राकेश टिकैत का सोलन में युवक ने किया विरोध ,समर्थकों और युवक में हुई खूब तनातनी

सोलन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  का सोलन  की सेब मंडी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।  सेब मंडी के अध्यक्ष ने भी उनका बागवानों के साथ मिल कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।  राकेश टिकैत के पहुंचने पर उनके द्वारा नारेबाजी भी की गई।  जब वह कार्यक्रम खत्म कर शिमला की और जाने लगे तो बागबान उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे उस समय दो युवक वहां पहुंचे और उनके नारे बाजी का विरोध करने लगे और कहा कि अगर ऐसी नारे बाजी की तो उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया जाएगा।  जिसको लेकर राकेश टिकैत के समर्थकों  और विरोध में उतरे युवक में खूब तनातनी हुई। बाद में राकेश टिकैत  के बॉडी गार्ड ने उनको पीछे धकेल दिया।  

 जब विरोध कर रहे युवक से विरोध का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह भी बागबान है और  वह पहले से ही बेहद परेशान है। उनके व्यवसाय के समय में नारेबाजी कर उन्हें और परेशान किया जा रहा है।  जिसे वह बर्दाश्त करने वाले नहीं है।  
वहीँ राकेश टिकैत ने इस मौके पर कहा कि बागबानों की आवाज़ हो हर जगह दबाने का प्रयास किया जा रहा है।  यहाँ भी मनचले द्वारा विरोध किया गया।  इस लिए हिमाचल के किसानों को जागरूक होने की आवश्यकता है।